बीएनपी न्यूज डेस्क। Bhool Bhulaiyaa2 हाल ही में 20 मई को रिलीज हुई भूलभुलैया 2 की सफलता की प्रार्थना करने के लिए बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता कार्तिक आर्यन और प्रोड्यूसर भूषण कुमार वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। बाबा विश्वनाथ के दर्शन के बाद गंगा आरती के दौरान दोनों सितारों ने शाम को मीडिया से मुलाकात की। इस दौरान फिल्म की दिलचस्प कहानी और शूटिंग के दौरान हुए अनुभव साझा किए। मंदिर और घाट पर उमड़ी भीड़ से यह स्पष्ट हो गया कि फिल्म की चर्चा फैंस और दर्शकों में बखूबी बनी हुई है और साथ ही फिल्म को भारी मात्रा में प्रशंसा प्राप्त हो रही है। भीड़ से यह अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि वाराणसी की जनता ने फिल्म को बहुत प्यार दे रही है।
फिल्म अभिनेता कार्तिक आर्यन ने कहा है कि उनकी अगली फिल्म शाहजहां होगी। उसकी कहानी और उसमें उनका किरदार बहुत ही सकारात्मक है। इस फिल्म में मेरे अलावा रोहित, अमन, अनूप भी किरदार निभा रहे हैं। फिल्म अभिनेता ने यह जानकारी यहाँ पत्रकारों से बातचीत करते हुए दी। उन्होंने कहा कि उनकी भूल- भुलैया दो अक्षय खन्ना की भूल- भुलैया एक से बिल्कुल अलग है। उसकी कहानी अलग है। अक्षय खन्ना का किरदार अलग तरह है। भूल भुलैया दो की कहानी अलग है। मैंने अपनी भूमिका को बेहतर निभाने की कोशिश की है। सभी ने अपनी भूमिकाओं को बखूबी पर्दे पर उतारा है। इसलिए फ़िल्म सफल हो रही है। उन्होंने कहा कि काशी व उसके घाट मुझे बहुत अच्छे लगे। मेरी मन्नत थी कि मेरी फिल्म भूल-भुलैया सफल हो तो मैं बाबा के दरबार में हाजिरी लगाऊंगा।
फिल्म अभिनेता ने शाम को काशी विश्वनाथ दरबार में दर्शन-पूजन किया। उन्होंने ललिता घाट द्वार से प्रवेश किया। इस दौरान कॉरिडोर की आभा देखकर अभिभूत हो गए।
कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 2 बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। पहले दिन ही ये फिल्म बॉलीवुड की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म बन गई। तो वही शनिवार को घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के देर रात तक मिले शुरुआती आंकड़ों के हिसाब से फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ के कारोबार में 28 फीसदी से भी ज्यादा का जबरदस्त उछाल देखने को मिला है।
Discussion about this post