BNP NEWS DESK। Kanyakumari Vidya Mandir Inter College काशी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता में कन्याकुमारी इंटर कॉलेज का दबदबा देखने को मिल रहा है।
काशी सांसद टेबल टेनिस खेलकूद प्रतियोगिता में जनपद स्तर पर कन्याकुमारी विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की अंडर 11 में देवांशी वर्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त करके रजत पदक प्राप्त किया।
Kanyakumari Vidya Mandir Inter College वहीं इसी क्रम में कन्याकुमारी इंटर कॉलेज की रेनू 40 प्लस प्रतियोगिता में (शारीरिक शिक्षिका पद ) ने एकल प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त करके कांस्य पदक प्राप्त की।
इसके बाद डबल प्रतियोगिता में सरिता गोकर्ण के साथ मिलकर प्रथम स्थान प्राप्त करके स्वर्ण पदक प्राप्त किया। टेबल टेनिस की यह प्रतियोगिता संपूर्णानंद स्पोर्ट्स कंपलेक्स सिगरा वाराणसी में संपन्न हुई।
Kanyakumari Vidya Mandir Inter College इसी क्रम में काशी सांसद एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिताओं में जोन स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में कन्याकुमारी विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की छात्राओं ने रस्सा कसी, रस्सी कूद और रेस में प्रतिभा किया।
जिसमें रस्सा कसी की जूनियर टीम जाह्नवी गुप्ता, अक्षरा मौर्य, आस्था कुमारी, दिव्या खरवार, नव्या वर्मा, शुभांगी जायसवाल, मानसी, देवांशी यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इसी क्रम में रस्सी कूद प्रतियोगिता में नंदनी यादव ने प्रथम स्थान और 100 मीटर की रेस में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं सिगरा स्टेडियम में होने वाले बैडमिंटन
प्रतियोगिता में पायल वाल्मीकि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके साथ कन्याकुमारी विद्या मंदिर की इंटर कॉलेज की शारीरिक शिक्षिका रेनू ने प्रथम स्थान प्राप्त करके जनपद के लिए क्वालीफाई किया।
Discussion about this post