BNP NEWS DESK। 78 independence day बंगाली टोला इंटर कॉलेज में आज आजादी के 78वें सालगिरह को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
शहिद वेदी पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दिया
सर्वप्रथम विद्यालय के प्रधानाचार्य बृजेश मणि पांडे तथा समस्त शिक्षक और शिक्षिकाओं ने शहिद वेदी पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दिया।
ध्वजारोहण प्रधानाचार्य के द्वारा किया गया
78 independence day तत्पश्चात ध्वजारोहण प्रधानाचार्य के द्वारा किया गया। गॉड ऑफ ऑनर मेजर विमल राव के निर्देशन में एनसीसी के कैडेट द्वारा दिया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुवात विद्यालय के कुलगीत से
सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुवात विद्यालय के कुलगीत ” शिक्षा की है तपोभूमि ” से हुआ। इसके प्राथमिक विभाग के बच्चो द्वारा शिक्षिका सुरभि के निर्देशन में बंगला गीत प्रस्तुत किया गया जिसे गाया था आनंद चक्रवर्ती, अभिजीत डे, अभिजीत सरकार, अर्जुन मलिक, बिस्सोबिर डे, विष्णु हालदार और आकांक्षी पटवा ने । 78 independence day
प्राथमिक विभाग के नन्हे मुन्नों को उनके मोहक गायन की प्रस्तुति के लिए प्रधानाचार्य द्वारा सम्मानित किया गया।
प्राथमिक विभाग के ही नन्हे मुन्नों अमित बाबू, प्रियंका ,नंदिनी, मायरा , अरसिया आरव और वेद ने नृत्य प्रस्तुत किया। जिसे तैयार कराया था शिक्षिका पूजा दास ने।
आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुराग मिश्र ने सुभाष चंद्र बोस पर स्व रचित गीत को सुनाया।
प्राथमिक विभाग की प्रधानाध्यापिका मंजू बसाक ने बच्चो को शुभकामना संदेश दिया।
इंटर विभाग के संगीत के छात्रों ने संगीत शिक्षक डा. जितेंद्र मिश्र तथा सुचित्रा अधिकारी के निर्देशन में हिन्दी और बंगला देशभक्ति गीत गाकर सबको भाव विभोर कर दिया। जिसमे प्रमुख रूप से ऋषि मुखर्जी, समर ,भावेश,आदित्य, विशाल, सौरभ अनिक आदित्य वर्धन रहे। तबला पर सौरभ चक्रवर्ती , देव बनर्जी और हरमोनियम पर प्रियांशु दास ने संगत किया।
पूरा प्रांगण तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा
कार्यक्रम का संचालन राम यश पांडे ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन उप प्रधानाचार्य शैलेंद्र जासवाल द्वारा दिया गया।
शिक्षक दिनेश तिवारी द्वारा देश के प्रति प्रेम भर देने वाला जोश से परिपूर्ण भाषण से पूरा प्रांगण तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
शिक्षिका सुषमा श्रीवास्तव ने बच्चो को विनोबा भावे के जीवन से जुड़ी बाते बताई। शिक्षक मंजीत कश्यप ने अपने भाषण के माध्यम से छात्रों को क्रांतिकारियों के बारे में बताया।
कार्यक्रम का समापन वंदे मातरम गीत से हुआ। तत्पश्चात बच्चो को मिष्ठान वितरित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक व शिक्षकाये तथा अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
The Review
78 independence day
बंगाली टोला इंटर कॉलेज में आज आजादी के 78वें सालगिरह को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
Discussion about this post