बीएनपी न्यूज डेस्क। Crime in Jaunpur जौनपुर के नेवढ़िया थाना इलाके के रामनगर बिधमौवा गांव में सोमवार की आधी रात में आपराधिक प्रवृत्ति के युवक ने किसी बात को लेकर अपने परिवार के चार लोगों को गोली मार दी। इसमें बड़े पिता की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ताई, भाभी और भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों का बीएचयू ट्रामा सेंटर में उपचार चल रहा है। ताई की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस फरार हत्यारोपित की सरगर्मी से तलाश कर रही है। घटना का कारण साफ नहीं हो सका है।
गांव निवासी 65 वर्षीय राजबली यादव भोजन करने के बाद घर के बाहर चारपाई डालकर सो गए। रात करीब 12.30 बजे बाहर गोलियों की आवाज से घर में व छत पर सोए स्वजन जाग गए। राजबली के पुत्र रवींद्र परिवार के अन्य सदस्य भागकर बाहर आए तो देखा कि उनके चाचा सूर्यबली यादव का पुत्र आकाश उर्फ राजू उनके पिता राजबली को गोली मारने के बाद पिस्टल लहरा रहा था। इस दौरान रवींद्र ने पकड़ने का प्रयास किया तो आकाश अंधाधुंध गोलियां चलाने लगा। इस दौरान रवींद्र की मां 60 वर्षीय शांति देवी के पेट में दो गोली, 40 वर्षीय पत्नी विमला के पैर व 13 वर्षीय पुत्र गौरव के घुटने के पास गोली लग गई। इससे सभी लहूलुहान होकर गिर पड़े और आकाश भागने लगा। पीछा कर रवींद्र ने पकड़ने का प्रयास किया तो आकाश ने उनके सिर पर असलहे की मुठिया से प्रहार कर भाग गया।
इस दौरान राजबली यादव की मौके पर ही मौत हो गई। पूरे गांव में दहशत फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को आनन-फानन जिला अस्पताल भेजा। डाक्टरों ने रवींद्र को भर्ती कर लिया जबकि शांति देवी, विमला व गौरव को प्राथमिक उपचार के बाद बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। रवींद्र ने बताया कि उसके परिवार के लगभग सदस्य रोजी-रोटी के सिलसिले में महाराष्ट्र में रहते हैं। गांव में माता-पिता के साथ बड़े भाई की पुत्री दीपिका रहती है। माता-पिता से मिलने के लिए अभी चार दिन ही हुआ है गांव आए। घर में चाची से कुछ बात को लेकर कहासुनी हुई। इसके बाद आकाश जो आपराधिक प्रवृत्ति का है और बाहर ही रहता है। रात में पहुंचा और परिवार के लोगों को गोली मार दी।
आकाश उर्फ राजू आपराधिक प्रवृत्ति का युवक है
आकाश उर्फ राजू आपराधिक प्रवृत्ति का युवक है। मामूली विवाद में उसने अपने बड़े पिता और उनके स्वजन पर गोलियां चला दी। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपित की मां को गिरफ्तार कर लिया गया है। आकाश की गिरफ्तारी के लिए गठित टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। जल्द ही उसे भी पकड़ लिया जाएगा।
-शैलेंद्र कुमार सिंह, एएसपी (ग्रामीण)।
Discussion about this post