बीएनपी न्यूज डेस्क। Sourav Ganguly Home Minister Amit Shah गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार की रात को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली से मुलाकात की। गांगुली के कोलकाता स्थित आवास पर शाह खाने पर पहुंचे थे। दोनों के इस मुलाकात के बाद यह कयास लगाए जाने लगे कि गांगुली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से जुड़ सकते हैं। पिछले साल भी इस बात की चर्चा थी, लेकिन तब गांगुली ने भाजपा में जाने से इनकार कर दिया था।
शाह से मुलाकात के बाद गांगुली ने इसे शिष्टाचार भेंट बताया। उन्होंने कहा कि अमित शाह लंबे समय से उनसे परिचित हैं। वह सिर्फ मुलाकात करने आए हैं। शाह के साथ इस दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को नंदीग्राम में हराने वाले सुवेन्दु अधिकारी भी मौजूद थे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमित शाह ने खुद ही सौरव गांगुली के घर जाने की इच्छा जताई थी। इसके बाद खाने की बात हुई। दोनों पक्ष इसे राजनैतिक मुलाकात नहीं बता रहे हैं। इसके बावजूद राजनीति के गलियारों में चर्चा शुरू हो गई है, क्योंकि विधानसभा चुनाव में भाजपा सौरव गांगुली को मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में प्रोजेक्ट करना चाहती थी।
अमित शाह दो दिनों से बंगाल में हैं। उन्होंने एक जनसभा में ममता सरकार पर जमकर हमला बोला। शाह ने प्रदेश में कानून व्यवस्था और भाजपा कार्यकर्ताओं पर हो रहे हमले को लेकर ममता से सवाल पूछे। दूसरी ओर, कोलकाता के तृणमूल भवन में जब ममता बनर्जी से गांगुली और शाह के मुलाकात के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ”गृह मंत्री सौरव के घर जाना चाहते हैं तो दिक्कत कहां है? मैं सौरभ से कहूंगी कि उन्हें मिष्टी दही खिलाएं।”
मुलाकात से पहले गांगुली ने संवाददाताओं से कहा था, “हमारे पास बात करने के लिए बहुत कुछ है। मैं उन्हें 2008 से जानता हूं। जब मैं खेलता था, तो हम मिलते थे, लेकिन उतना नहीं क्योंकि मैं दौरे पर हुआ करता था। मैं उनके बेटे के साथ काम करता हूं। यह एक पुराना जुड़ाव है। वो शाकाहारी हैं इसलिए उनके लिए घर पर शाकाहारी खाना बना है।”
Discussion about this post