BNP NEWS DESK। gutkha dealer वाराणसी के चेतगंज थाना क्षेत्र के कालीमहल में रहने वाले गुटखा व्यापारी विजय राठौर उर्फ बबलू राठौर (52) ने शनिवार को अपने घर में लाइसेंसी पिस्टल से गोली मार कर जान दे दी। परिजनों के अनुसार लगभग सात-आठ माह से विजय अवसादग्रस्त चल रहे थे और उनका उपचार भी चल रहा था। पुलिस पारिवारिक कलह के बिंदु पर भी जांच कर रही है।
यह है पूरा मामला
gutkha dealer चेतगंज थाना क्षेत्र के कालीमहल इलाके में व्यापारी विजय राठौर अपनी पत्नी श्वेता, एक बेटे और दो बेटियों के साथ रहते थे। इसके अलावा भी उनका एक अन्य मकान और जमीनें हैं। विजय गुटखा की एक कंपनी के पूर्वांचल स्तर के बड़े थोक व्यापारी थे।
शनिवार की सुबह परिजनों को विजय घर में नहीं दिखे तो उनकी खोजबीन शुरू की गई। खोजबीन के दौरान वह घर में ही एक कमरे में बेड पर खून से लथपथ पड़े मिले।
उन्होंने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से अपनी दाईं कनपटी पर गोली मारी थी। आनन-फानन में उन्हें कैंट रोडवेज स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
उधर, इस संबंध में एसीपी चेतगंज गौरव कुमार ने बताया कि परिजनों से पूछताछ में यही सामने आया है कि विजय अवसादग्रस्त चल रहे थे और उनका उपचार भी चल रहा था। लाइसेंसी पिस्टल और कारतूस को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया जा रहा है।
Discussion about this post