BNP NEWS DESK। Ganga Vilas नदी जलमार्ग पर दुनिया की सबसे लंबी जलयान यात्रा मंगलवार को पूरी हो गई। काशी से पिछले माह चला गंगा विलास जलयान 50 दिनों में 3200 किलोमीटर की यात्रा कर डिब्रूगढ़ पहुंच गया। इसे पीएम ने 13 जनवरी को आनलाइन हरी झंडी दिखाई थी। अब सितंबर में एक बार फिर Ganga Vilas विदेशी मेहमानों को लेकर वाराणसी से डिब्रूगढ़ की यात्रा पर निकलेगा।
दुनिया की सबसे लंबी जलयान यात्रा के दौरान Ganga Vilas पर सवाल 32 पर्यटकों को भारत-बांग्लादेश के विभिन्न राज्यों की कला, संस्कृति, इतिहास और आध्यात्मिकता को समझने-जानने का अवसर मिला।
भारत व बांग्लादेश की 27 नदियों और 50 पर्यटन स्थलों को जोड़कर 50 दिन में इस क्रूज ने सबसे लंबी यात्रा तय की। इसमें जलयान वाराणसी से चंदौली, गाजीपुर, बलिया, पटना साहिब, बोधगया, विक्रमशिला, ढाका, सुंदरवन, गुवाहाटी, काजीरंगा होते डिब्रूगढ़ पहुंचा।
अंतरा क्रूज लाइन कंपनी के निदेशक राज सिंह ने बताया काशी विश्वनाथ के आशीर्वाद से दुनिया की सबसे लंबी जलयान यात्रा पूरी हो गई। भारत ने विदेशी पर्यटकों को यात्रा करा कर पर्यटन के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की मजबूत छवि प्रस्तुत की है।
क्रूज में 18 सुइट्स
उच्च तकनीक से लैस ट्रिपल डेक वाले जलयान में 18 सुइट्स हैं। इसमें 38 पर्यटकों के रहने की व्यवस्था है। जिम, स्पा, सेंट्रल हाल, रेस्तरा, सनडेक सहित अन्य सुविधाएं भी दी गई हैं। इसमें 38 पर्यटकों के साथ 30 क्रू-मेंबर्स के रहने का इंतजाम है। जलयान में पर्यावरण शुद्धता की दृष्टि से एसटीपी भी है।
गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज होगी यात्रा
राज सिंह ने बताया कि काशी से डिब्रूगढ़ तक नदी जलमार्ग पर दुनिया की सबसे लंबी जलयान यात्रा है। अब तक 27 नदियों, दो देशों व 3200 किलोमीटर की नदी यात्रा किसी भी देश में नहीं की गई है। इस रिकार्ड को गिनीज बुक में दर्ज कराने के लिए पत्राचार किया जाएगा।
The Review
Ganga Vilas
Ganga Vilas नदी जलमार्ग पर दुनिया की सबसे लंबी जलयान यात्रा मंगलवार को पूरी हो गई। काशी से पिछले माह चला गंगा विलास जलयान 50 दिनों में 3200 किलोमीटर की यात्रा कर डिब्रूगढ़ पहुंच गया।
Discussion about this post