BNP NEWS DESK। Airport in Uttar Pradesh प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को आजमगढ़ के मंदुरी से उत्तर प्रदेश के पांच शहरों आजमगढ़, अलीगढ़, चित्रकूट, मुरादाबाद और श्रावस्ती को नए एयरपोर्ट का उपहार दिया। सभी नए एयरपोर्ट हवाई मार्ग से प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सीधे जुड़ गए।
Airport in Uttar Pradesh यहां से सोमवार व गुरुवार को सप्ताह में दो दिन नियमित उड़ान शुरू की जाएगी। प्रत्येक टर्मिनल प्रतिदिन 100 और वर्ष में एक लाख यात्रियों को सेवा देने में सक्षम है। अभी इन सभी एयरपोर्ट का विस्तारीकरण होना है, जिसके लिए एयरपोर्ट अथारिटी ने कुल 2,036.5 एकड़ भूमि की मांग की है। प्रधानमंत्री ने कहा कि जिस आजमगढ़ को कभी पिछड़े इलाकों में गिना जाता था, वह आज विकास का एक नया अध्याय लिख गया।
आजमगढ़ एयरपोर्ट
– 71.35 एकड़ क्षेत्र में विस्तारित।
– 27.52 करोड़ रुपये से किया गया निर्माण
– 1,250 वर्गमीटर क्षेत्रफल का नया टर्मिनल भवन
– 100 यात्रियों को प्रतिदिन व्यस्ततम समय के दौरान और प्रतिवर्ष एक लाख यात्रियों को सेवा देने में सक्षम है टर्मिनल भवन।
– 450 एकड़ भूमि की मांग की गई है राज्य सरकार से भविष्य में विकास के लिए
अलीगढ़ एयरपोर्ट
– 49.28 एकड़ में विकसित किया गया है।
– 29.40 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं परियोजना पर।
– 1,250 वर्गमीटर क्षेत्रफल में है नया टर्मिनल भवन
– 456 एकड़ भूमि की मांग की गई है भावी विकास के लिए
चित्रकूट एयरपोर्ट
– 31.58 करोड़ रुपये से विकसित।
– 278 एकड़ क्षेत्रफल में विस्तारित।
– 1,452 वर्गमीटर क्षेत्रफल में निर्मित है नया टर्मिनल भवन।
– 190 एकड़ जमीन की मांग की गई है राज्य सरकार से।
मुरादाबाद एयरपोर्ट
– 157.65 एकड़ क्षेत्रफल में विकसित किया गया
– 1,250 वर्गमीटर क्षेत्रफल में बना नया टर्मिनल भवन
– 28.93 करोड़ रुपये से किया गया है विकास।
– 407.5 एकड़ जमीन की मांग की गई है भावी विकास के लिए
श्रावस्ती एयरपोर्ट
– 57.67 एकड़ क्षेत्रफल में विकसित
– 1,250 वर्गमीटर क्षेत्रफल में बना है टर्मिनल भवन
– 31.32 करोड़ रुपये से किया गया एयरपोर्ट का विकास
– 533 एकड़ जमीन की मांग की गई है राज्य सरकार से
The Review
Airport in Uttar Pradesh
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को आजमगढ़ के मंदुरी से उत्तर प्रदेश के पांच शहरों आजमगढ़, अलीगढ़, चित्रकूट, मुरादाबाद और श्रावस्ती को नए एयरपोर्ट का उपहार दिया।
Discussion about this post