BNP News Desk। Illegal construction in varanasi बड़ादेव में अवैध तरीके से बने चार मंजिला भवन पर बुधवार को विकास प्राधिकरण का बुलडोजर चला। वही, मजदूरों द्वारा हथौड़े से अवैध निर्माण को तोड़ा जा रहा है। निर्माण के दौरान गोदौलिया से काशी विश्वनाथ मंदिर जाने वाले मार्ग को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था। राहगीरों को दूसरे मार्ग से मंदिर भेजा गया। वीडीए के संयुक्त सचिव परमानंद यादव ने बताया कि अवैध निर्माण को पूरी तरह जमींदोज किया जाएगा।
बीते आठ सितंबर को परिवार के साथ 21 वर्षीय मुस्कान घोष श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन कर लौट रही थीं। अचानक इस इमारत की छत से एक ईंट मुस्कान के सिर पर गिरी और गंभीर चोट आने से इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई थी।
हाई फ्लड लेवल एरिया (एचएफएल) दशाश्वमेध के बड़ादेव में अवैध तरीके से बने चार मंजिला निर्माण पर बुधवार को विकास प्राधिकरण का हथौड़ा गरजा। विकास प्राधिकरण के संयुक्त सचिव के नेतृत्व में अवैध निर्माण तोड़ा जाएगा। वहीं, ट्रैफिक नियंत्रण करने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी संख्या में फोर्स मौजूद है। मंगलवार को पुलिस और वीडीए के अभियंता ने मौका-मुआयना करने के साथ ठेकेदार को अवैध निर्माण के बारे में बताया।
आठ सिंतबर को ईंट गिरने से 21 वर्षीय मुस्कान घोष के सिर पर गंभीर चोट लगने से हुई थी मौत
Illegal construction in varanasi रामनगर के इंडस्ट्रियल एरिया के वीडीए कालोनी निवासी जयदेव घोष आठ सितंबर की शाम परिवारीजनों के साथ श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन कर लौट रहे थे। बड़ादेव क्षेत्र में अवैध तरीके से निर्माणाधीन चार मंजिला भवन से ईंट गिरने से जयदेव घोष के 21 वर्षीय पुत्री मुस्कान घोष के सिर पर गंभीर चोट लगने से घायल हो गई। आनन-फानन में उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। युवती की मौत होते ही वहां काम कर रहे मजदूर खिसक लिए। इस दौरान काफी संख्या में क्षेत्रीय लोग पहुंच गए और वीडीए अभियंता पर अवैध निर्माण कराने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी करने लगे।
आसपास की दुकानें बंद
बड़ादेव के साथ आसपास के दुकानदारों ने सुबह से ही दुकान बंद रखा है। मैदागिन से काशी विश्वनाथ मंदिर या जालान शापिंग कांप्लेक्स तक लोग जा सकेंगे। गोदौलिया चौराहे से श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर जाने वाला मार्ग पूरी तरह से बंद रहेगा। इसके अलावा सराफा बाजार कोदई चौकी भी पूरी तरह बंद रखने को कहा गया है। दशाश्वमेध थाने से कोई भी व्यक्ति अंदर नहीं जाएगा। सभी स्थानाें पर पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है।
अवैध निर्माण को जमींदोज किया जा रहा
संयुक्त सचिव के नेतृत्व में अवैध निर्माण को जमींदोज किया जा रहा। उनके साथ दशाश्वमेध वार्ड के जोनल अधिकारी, अवर अभियंता लगे हैं। इनके सहयोग में पूरी प्रवर्तन टीम हैं।
-सुनील वर्मा, प्रभारी उपाध्यक्ष-वीडीए
The Review
Illegal construction in varanasi
वाराणसी में गोदौलिया-बड़ादेव मार्ग पर अवैध तरीके से बने चार मंजिला भवन पर बुधवार को विकास प्राधिकरण का बुलडोजर चला।
Discussion about this post