Bnp News Post। Ruckus in BHU बीएचयू सिंहद्वार पर धरना-प्रदर्शन के दौरान मारपीट के मामले में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा ने 17 नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ मारपीट व एससी, एसटी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है उनमें से कई आइसा व भगत सिंह मोर्चा से जुड़े हैं।
मेधा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीएचयू में छात्रा के संग हुई छेड़खानी की घटना के विरोध में छात्र सिंहद्वार पर धरना दे रहे थे। उनको समर्थन देने के लिए बीएचयू की ही अपनी व सीनियर के साथ पहुंची। यहां धरना से संबंध न रखने वाले कई लोग आपत्तिजनक नारे लगा रहे थे व भाषण दे रहे थे।
इसका विरोध करने पर आकांक्षा वर्मा (आजाद), चंदा यादव, रोशन पांडेय, इप्तिशता, राजेश कुमार, राणा रोहित, राजीव नयन, सुमन आनंद, अक्षय आदर्श कुमार, ऋद्धि तिवारी, मानव उमेश, अमन सिंह, अमित, अनुप कुमार, विश्वजीत, अनुरति समेत अज्ञात लोगों की भीड़ ने हम लोगों पर हमला कर दिया। बुरी तरह से मारपीट करते हुए घसीटा, कपड़े खींचे और अनुसूचित जाति के सीनियर को जाति सूचक गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे।
मारपीट की वजह से मुकदमा दर्ज करने वाली छात्रा का बांया हाथ टूट गया। उसकी दोस्त का पैर टूट गया, अन्य दोस्त के आंख के नीचे चोट लगी है। घटना के दौरान छेड़खानी व जान से मारने की धमकी का भी आरोप है।
The Review
Ruckus in BHU
Ruckus in BHU बीएचयू सिंहद्वार पर धरना-प्रदर्शन के दौरान मारपीट के मामले में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा ने 17 नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ मारपीट व एससी, एसटी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Discussion about this post