बीएनपी न्यूज डेस्क। बंगाल की आसनसोल लोकसभा और बालीगंज विधानसभा सीटों पर मंगलवार को केंद्रीय बलों के कड़े पहरे में उपचुनाव होंगे। आसनसोल में शत्रुघ्न सिन्हा व अग्निमित्रा पाल तो बालीगंज में बाबुल सुप्रियो व सायरा शाह हलीम की सियासी किस्मत दांव पर है। आसनसोल सीट बाबुल सुप्रियो के ही भाजपा छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के बाद सांसद पद से इस्तीफा देने के कारण रिक्त हुई है जबकि बालीगंज सीट पर तृणमूल के कद्दावर नेता व राज्य के मंत्री रहे सुब्रत मुखर्जी के आकस्मिक निधन के कारण उपचुनाव हो रहे हैं।
केंद्रीय चुनाव आयोग सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, उपचुनाव में केंद्रीय बलों की कुल 133 कंपनियां मोर्चा संभालेंगी। 116 कंपनियां आसनसोल व 17 कंपनियां बालीगंज में तैनात रहेंगी। इसके अलावा पांच और कंपनियां पहुंची हैं। उन्हें रिजर्व रखा जा सकता है। केंद्रीय बल के अलावा राज्य पुलिस कर्मी भी मुस्तैद रहेंगे। बालीगंज में 10 व आसनसोल में आठ प्रत्याशी मैदान में हैं। बालीगंज में तृणमूल से बाबुल सुप्रियो, भाजपा से केया घोष, माकपा से सायरा शाह हलीम और कांग्रेस से जनाब कमरुज्जमान चौधरी मैदान में हैं जबकि आसनसोल में तृणमूल से जाने-माने अभिनेता व राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा, भाजपा से दिग्गज नेत्री अग्निमित्रा पाल, माकपा से पार्थ मुखर्जी व कांग्रेस से प्रसेनजीत पुइतांडी जोरआजमाइश कर रहे हैं। सायरा शाह हलीम मशहूर अभिनेता नसीरुद्दीन शाह की भतीजी और बंगाल विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष दिवंगत हाशिम अब्दुल हलीम की बहू हैं।
Discussion about this post