BNP NEWS DESK । Sonbhadra News सोनभद्र के रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र के अमीला के पास बैतरा (बरसाती) नाला में शुक्रवार की शाम छह लोग बह गए। शनिवार की सुबह पांच के शव कोन थाना क्षेत्र के चकरिया गांव में बरामद हुए हैं। तीन महिला व दो बच्चों का शव बरामद हुआ है, जबकि एक महिला की खोज जारी है।
40 वर्षीय राजकुमारी पत्नी विनोद विश्वकर्मा, 32 वर्षीय रीता पत्नी रमेश अगरिया, 10 वर्षीय राजपति पुत्र रमेश अगरिया सभी निवासी गढ़वान थाना रामपुर बरकोनिया, 22 वर्षीय हीरावती पत्नी राम विश्वास अगरिया निवासी चकरिया, थाना कोन 12 वर्षीय विमलेश पुत्र छोटेलाल अगरिया निवासी खरहरा थाना कोन का शव बरामद किया गया है।
इनके अलावा 55 वर्षीय संतरा देवी पत्नी अमरनाथ अगरिया निवासी गढ़वान लापता हैं। इनकी तलाश की जा रही है। आसपास के लोगों ने बताया कि शुक्रवार की शाम अचानक शुरू हुई बारिश से बचने के लिए छह लोग बैतरा नाला पार करके दूसरी तरफ जाने का प्रयास किए। इसी दौरान पानी के तेज बहाव में वह लोग बह गए। हादसे में मारे गए सभी लोग जंगल में लकड़ी बीनने के लिए गए हुए थे, उनके साथ दो बच्चे भी थे।
मृतकों के स्वजनों को मिलेगा चार लाख रुपये
Sonbhadra News रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र के अमीला के पास बैतरा के पास हुई घटना में मृतकों व ओलावृष्टि के शिकार महिला के स्वजनों को आपदा राहत के तहत चार-चार लाख रुपये मुआवजा मिलेगा। मृतकों में अगर किसी के पास जमीन है तो उसे एक लाख रुपये अतिरिक्त मिलेगा। मृतकों के पोस्ट्मार्टम के 72 घंटे के अंदर यह धनराशि मृतकों के स्वजनों के खाते में भेज दी जाएगी।
ओलावृष्टि से महिला मजदूर की मौत
रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र के बैजनाथ गांव में शुक्रवार की शाम बारिश के साथ पड़े ओले के कारण एक महिला की मौत हो गयी। महिला गड़वान से बैजनाथ मार्ग को जोड़ने के लिए बैतरा नाला पर पुलिया निर्माण में लगी हुई थी। ओले पड़ने के दौरान वह पुलिया के पास छूपने का प्रयास किया लेकिन इस दौरान वह उसके चपेट में आ गयी। बैजनाथ टोला निवासी 55 वर्षीय यशोदिया की मौत हुई है। अन्य मजदूरों ने बताया कि सौ से डेढ़ सौ ग्राम के ओले पड़ने के दौरान यह घटना हुई।
The Review
Sonbhadra News
सोनभद्र के रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र के अमीला के पास बैतरा (बरसाती) नाला में शुक्रवार की शाम छह लोग बह गए। शनिवार की सुबह पांच के शव कोन थाना क्षेत्र के चकरिया गांव में बरामद हुए हैं।
Discussion about this post