BNP news desk। Hanuman Temple Corridor पवित्र संगम के तट पर स्थित लेटे (बड़े) हनुमान जी मंदिर कारिडोर निर्माण के लिए मंगलवार की सुबह भूमि पूजन किया गया। मंदिर के महंत बलवीर गिरि के नेतृत्व में विधि-विधान से पूजन किया गया। पूजन में प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अरविंद चौहान सहित कई अधिकारी शामिल हुए।
पूजन के बाद कारिडोर बनाने का काम शुरू हो गया है। आस-पास का अतिक्रमण हटाया जाने लगा है। कारिडोर में हनुमान जी के बाल स्वरूप से लेकर द्रोणागिरि पर्वत उठाने, किकिंष्धा प्रसंग का दिव्य रूप में चित्रण होगा। यह कार्य प्रथम चरण में 25 करोड़ रुपये खर्च करके कराया जाएगा। इसमें चहारदीवारी से लेकर प्रवेश व निकास गेट, पाथवे, फ्लोरिंग का कार्य होगा।
प्रवेश द्वार को प्लाजा के रूप में विकसित किया जाएगा। गुरुग्राम की यूनीवास्तु बूट्स इंफ्रा एलएलपी को हनुमान मंदिर कारिडोर बनाने का जिम्मा मिला है। वहीं, द्वितीय चरण का कार्य लगभग 13 करोड़ रुपये से महाकुंभ के बाद कराया जाएगा। इसमें गर्भगृह का निर्माण होगा।
The Review
Hanuman Temple Corridor
पवित्र संगम के तट पर स्थित लेटे (बड़े) हनुमान जी मंदिर कारिडोर निर्माण के लिए मंगलवार की सुबह भूमि पूजन किया गया।
Discussion about this post