बीएनपी न्यूज डेस्क। Mukesh Khanna, Bhishma Pitamah सबसे पॉपुलर टीवी सीरियल महाभारत में भीष्म पितामह का किरदार निभाने वाले मुकेश खन्ना 64 साल के हो गए है। उनका जन्म 23 जून 1958 को मुंबई में हुआ था। यूं तो मुकेश ने कई टीवी सीरियल और फिल्मों में काम किया लेकिन आज भी उन्हें भीष्म पितामह के नाम से पहचाना जाता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस उम्र में मुकेश कुंवारे है। उन्होंने अभी तक शादी न करने की वजह एक इंटरव्यू में बताई थी, जिसे सुनकर हर कोई हैरान था। बता दें कि वे चिल्ड्रन फिल्म सोसायटी इंडिया के चेयरमैन भी रह चुके है। वे शक्तिमान जैसे सीरियल में सुपरहीरो का किरदार निभा चुके है।
शादी के खिलाफ है मुकेश खन्ना
कुछ साल पहले उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनसे किसी ने ये सवाल पूछा था कि उन्होंने शादी क्यों नहीं की, तो उन्होंने जवाब दिया था- मैं शादी के खिलाफ नहीं हीं। कई बार लोग कहते है कि मैंने भीष्म पितामह का किरदार निभाया और इसलिए मैंने शादी नहीं की, तो ऐसा नहीं है और न ही मैं भीष्म पितामह की तरह महान बन सकता हूं। मैंने पर्सनल लाइफ में कोई भीष्म प्रतिज्ञा नहीं है। शादी तो किस्मत का खेल है, जब जिसकी होनी होती है हो जाती है। उन्होंने शादी को लेकर यह भी कहा था कि ये दो आत्माओं का मेल है, जो साथ रहते है और जिंदगी गुजारते है। शायद मेरे लिए कोई लड़की ही नहीं बनी।
भीष्म पितामह के रोल ने बनाया फेमस
मुकेश खन्ना ने अपने करियर में कई रोल्स प्ले किए। लेकिन उन्हें पहचान भीष्म पितामह के रोल से मिली। कहा जाता है कि पहले उन्हें अर्जुन का किरदार मिला था लेकिन किसी कारण उनसे ये रोल छिन गया। फिर उन्हें गुरु द्रौणाचार्य का रोल ऑफर हुआ, जो उन्हें खास पसंद नहीं लेकिन फिर भी वे इसे करने के लिए तैयार हो गए थे। लेकिन शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। उन्हें आखिरकार भीष्म पितामह के रोल के लिए फाइनल किया गया। और इसी किरदार ने उन्हें पहचान दिलाई। इसके बाद उन्होंने चंद्राकांता, द ग्रेट मराठा, विश्वामित्र, युग जैसे टीवी सीरियलों में काम किया। 1997 में वे सीरियल शक्तिमान में नजर आए, जिसमें उन्होंने सुपरहीरो का किरदार निभाया था। ये सीरियल देखते ही देखते हर बच्चें का फेवरेट बन गया और हर बच्चा उन्हें शक्तिमान बुलाने लगा। इसके अलावा उन्होंने कुछ सीरियलों में भी काम किया। फिलहाल, वे यूट्यूब पर अपना शो द मुकेश खन्ना शो होस्ट कर रहे है।
इन फिल्मों में किया काम
टीवी सीरियलों के अलावा उन्होंने कुछ फिल्मों में भी अपनी अदाकारी का जलवा दिखाया। वे सौगंध, सौदागर, तहलका, यलगार, मेर आन, रखवाले, इंसानियत, बेताज बादशाह, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, अमानत, राजा, अनाड़ी, बरसात, हिम्मत, ताडा, प्लान जैसी फिल्मों में नजर आए।
Discussion about this post