BNP NEWS DESK। Annual function n prize distribution बंगाली टोला इंटर कॉलेज व प्राथमिक विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह हर्षोल्लास के साथ विद्यालय के प्रांगण में सम्पन्न हुआ।
मेधावी छात्र -छात्राओं को पुरस्कृत किया गया
कार्यक्रम की श्रृंखला में प्रथम दिन पुरस्कार वितरण हुआ जिसमें विद्यालय के मेधावी छात्र -छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।साथ ही अन्य विधा से संबंधित पुरस्कार वितरित किये गए जिनमे खेलकूद, संगीत ,कला व एन सी सी के बच्चो को पुरस्कृत किया गया। सभी मेधावी व विजेताओं को डॉ. जगत कुमार रॉय,अशोक कांति चक्रवर्ती व देवाशीष दास ने पुरस्कार प्रदान किया ।पुरस्कार वितरण के कार्यक्रम का संचालन रामफल प्रधान व स्नेहा मित्रा ने किया।
समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि कर्नल सौरभ सान्याल व विशिष्ट अथिति पद्मश्री मनोरंजन साहू ने शहिद वेदी पर माल्यार्पण व दीपप्रज्वलन किया
Annual function n prize distribution दूसरे दिन समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि कर्नल सौरभ सान्याल व विशिष्ट अथिति पद्मश्री मनोरंजन साहू ने शहिद वेदी पर माल्यार्पण व दीपप्रज्वलन किया। साथ ही सभी अतिथियों ने बच्चो द्वारा कला, क्राफ्ट ,विज्ञान व कंप्यूटर की मॉडल की लगी प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। जिन्हेंअश्विनी ऋषि, दिव्यांशु ,शिबू ,देवेश, रुद्रांश ,कुलजीत आयुष्मान आदि बच्चो ने अध्यापिका आराधना चक्रवर्ती, अपर्ण बनर्जी स्नेहा व सोनाली दास के देख रेख में बनाया था । खेल शिक्षक विमल राव एवं उनके एनसीसी के छात्रों ने अतिथियों को गार्ड आफ आनर दिया।
संगीत के बच्चो सौरभ, सोमेन,प्रियांशु, अनिक, वरुण व रजत द्वारा संगीत के शिक्षक डॉ. जितेंद्र मिश्र के निर्देशन मे सरस्वती बन्दना,स्वागत गीत व विद्यालय का कुलगीत की सुंदर प्रस्तुति दी गयी ।
कर्नल सान्याल ने अपने दादा स्वतंत्रता सेनानी सचिन्द्र नाथ सान्याल के जीवन के बारे में छात्रों को कुछ अनसुनी बाते बताई व उनकी लिखी पुस्तक “बंदी जीवन” तथा Revolutionaries नामक पुस्तक” श्री सौरभ सान्याल जी के चचेरे भाई श्री संजीव सान्याल जी जो माननीय प्रधानमंत्री जी के कार्यालय के वित्तीय परामर्शदाता है, द्वारा रचित है। इस पुस्तक का लोकार्पण माननीय अमित शाह, केन्द्रीय गृह मंत्री के करकमलों से हुआ था” विद्यालय को भेंट किया।
विद्यालय का वार्षिक विवरण उप प्रधानाचार्य शैलेन्द्र जायसवाल व प्रधानाध्यापिका सुश्मिता गोस्वामी ने प्रस्तुत किया।
प्राथमिक विभाग के नन्हे मुन्ने बच्चो ने सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी जिनमे प्रमुख रूप से रुद्रांश, उत्कर्ष, मिरान, दिव्या, दिब्यानशु, रेहान,वेद, आर्शिया, आईशा, बृजेश, मानव इशिका,स्वीकृति, रूपोश्री रहे। नृत्य का निर्देशन निधि भट्टाचार्य व अंतिका मुखर्जी द्वारा किया गया था।
प्राथमिक विभाग की ही दूसरी प्रस्तुति थीम डांस था जिसमे भारत मे मनाए जाने वाले प्रमुख त्योहारों की प्रस्तुति नृत्य निर्देशिका रीता बिस्वास व अशोका बसाक के निर्देशन में अदिति, खुशी, अनमोल,अनुज,कुलजीत ,आयुष्मान, कृष्णा,अमित, आयुष, आकाश, माधव,नमन, उमंग द्वारा प्रस्तुत किया गया।
गीतों की प्रस्तुति के क्रम में प्रियांशु दास द्वारा शास्त्रीय गीत ,वरुण पांडेय व रजत चौहान द्वारा गीत व ग़ज़ल की प्रस्तुति की गई। तबला पर संगत करण मिश्र व सोमेन दास किया व शुभंकर चटर्जी ने की बोर्ड बजाया।
प्राथमिक विभाग के बच्चो आनंद,अभिजीत,सौरभ, गौरव,हर्ष,ओम,विशाल ने भी सुरभि बादवा व मंजू बसाक के निर्देशन में गीत प्रस्तुत किया।
योगा शिक्षक कमल भट्टाचार्य के कुशल निर्देशन में बच्चो उमंग,प्रकाश,ओम,नितेश,भावेश,आर्यन,अमन योगासन की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम का समापन वंदेमातरम गीत की प्रस्तुति के साथ हुआ ।
स्वागत प्रबंधक अशोक कांति चक्रवर्ती ने व धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य जय प्रकाश पांडेय ने किया, अध्यक्ष डॉ. जगत कुमार रॉय ने अतिथियों को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उप प्रबंधक देवाशीष दास ने भी बच्चो को अपना आशीष दिया।
मंच सज्जा अपर्णा बनर्जी के सहयोग से आसमानी गिरधारी व बिरेन ने किया।
इस अवसर पर प्रबंध समिति के सदस्य हीरक कांति चक्रवर्ती,सुब्रोतो भट्टाचार्यजी महेंद्र केसरी बनर्जी आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन डॉ दिनेश तिवारी व निधि भट्टाचार्य ने किया।
The Review
Annual function n prize distribution
Annual function n prize distribution बंगाली टोला इंटर कॉलेज व प्राथमिक विभाग द्वारा संयूक्त रूप से आयोजित दो दिवसीय वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह हर्षोल्लास के साथ विद्यालय के प्रांगण में सम्पन्न हुआ।
Discussion about this post