BNP NEWS DESK। B. Tech Chaiwali बिहार की एक बीटेक स्टूडेंट ने आजीवका चलाने और अपने सपने को साकार करने के लिए हरियाणा के फरीदाबाद में एक चाय की दुकान लगाई है।
बिहार की एक बीटेक छात्रा ने अपने सपने को साकार करने के लिए हरियाणा (Haryana) के फरीदाबाद (Faridabad) में एक चाय की दुकान लगाई है. वर्तिका सिंह (Vartika Singh) हमेशा से ही अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहती थीं, लेकिन अपने स्टार्टअप को शुरू करने से पहले वो अपनी डिग्री पूरी करने के लिए 4 साल तक इंतजार नहीं करना चाहती थी. उसने धीरे-धीरे आगे बढ़ने का फैसला किया और बी टेक चायवाली (B. Tech Chaiwali) के नाम से अपनी चाय की दुकान शुरू की.
इस युवती का नाम वर्तिका सिंह है और वह लंबे समय से अपना बिजनेस शुरू करने को लेकर उत्सुक थी। यही नहीं, वह अपना यह स्टार्टअप शुरू करने के लिए बीटेक डिग्री पूरी करने में चार साल के लंबे वक्त तक और नहीं इंतजार करना चाहती थी।
B. Tech Chaiwali वर्तिका ने बेबी स्टेप्स लेने का फैसला किया और बीटेक चायवाली के नाम से चाय की दुकान शुरू कर दी। इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है, जो वायरल हो रहा है। वीडियो में वर्तिका अपनी चाय की दुकान के बारे में बात करती नजर आ रही हैं। हालांकि, उसने अपने बिजनेस और प्लानिंग के बारे में बहुत कम जानकारी दी है।
https://www.instagram.com/reel/CjadY4RBhKd/?igshid=NzNkNDdiOGI=
वायरल वीडियो क्लिप में वर्तिका ने बताया कि उन्होंने फरीदाबाद में ग्रीन फील्ड के पास एक चाय की दुकान खोली है। यह टी-स्टॉल शाम साढ़े पांच बजे से रात 9 बजे तक रहता है। वर्तिका इस स्टॉल में विभिन्न प्रकार के मसाला चाय और नींबू की चाय को 20 रुपए में प्रति कप के हिसाब से देती हैं, जबकि रेगुलर चाय को वह 10 रुपए प्रति कप के हिसाब से देती हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि टी-स्टॉल पर उनके पास एक छोटा स्टोव है, जिस पर एल्यूमिनियम की केतली रखी गई है।
आपके इस साहस के लिए बहुत-बहुत सम्मान
कुछ लोग वर्तिका के आसपास खड़े हैं और अपनी ऑर्डर की हुई गर्मागर्म चाय लेने का इंतजार करते दिख रहे हैं। उनके वीडियो को अब तक 56 हजार से अधिक बार देखा गया है। सोशल मीडिया यूजर्स ने वर्तिका के इस दृढ़ संकल्प और आत्मनिर्भर होने के प्रयास की तारीफ की है।
एक यूजर ने लिखा, मुझे आपकी मुस्कान और आत्मविश्वास पसंद है। मैं आपके लिए प्रार्थना करूंगा। दूसरे यूजर ने लिखा, चलते रहो। आने वाले एक साल में तुम ब्रांड बन जाओगी। एक अन्य यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, इस साहस के लिए बहुत-बहुत सम्मान। एक लड़की के लिए यह बड़े सम्मान की बात है।
पटना में ग्रेजुएट प्रियंका गुप्ता ने भी खोली है चाय की दुकान
इससे पहले एक अन्य इकोनॉमिक ग्रेजुएट युवती ने भी बिहार की राजधानी पटना में एक महिला कॉलेज के पास चाय की दुकान लगाई थी। युवती का कहना था कि उसने दो साल नौकरी के लिए इंतजार किया, मगर जब सफलता नहीं मिली, तो बीए चायवाली नाम से टी-स्टॉल खोल ली।
वहीं, 2019 में ग्रेजुएट की पढ़ाई पूरी करने वाली प्रियंका गुप्ता नाम की इस युवती ने बताया था कि वह प्रफुल्ल बिलोर की कहानी सुनकर चाय की दुकान खोलने के लिए प्रेरित हुई। प्रफल्ल बिलोर एमबीए चायवाला नाम से मशहूर हैं और अलग-अलग शहर में उनका इस नाम से टी-स्टॉल है।
The Review
B. Tech Chaiwali
B. Tech Chaiwali बिहार की एक बीटेक स्टूडेंट ने आजीवका चलाने और अपने सपने को साकार करने के लिए हरियाणा के फरीदाबाद में एक चाय की दुकान लगाई है।
Discussion about this post