बीएनपी न्यूज डेस्क। उत्तराखंड और गोवा के साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 55 सीटों के लिए सोमवार को मतदान हुआ। यूपी और गोवा में जहां सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ जो शाम 6 बजे तक चला। वहीं उत्तराखंड में 8 बजे मतदान जारी है। गोवा और उत्तराखंड में मतदान एक ही चरण में संपन्न हो जाएगा, वहीं उप्र में पांच चरण शेष रह जाएंगे। सभी सीटों पर मतगणना 10 मार्च को होगी। निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
उत्त्र प्रदेश के नौ जिलों में वोटिंग : यूपी में दूसरे चरण में 2.02 करोड़ मतदाता 586 प्रत्याशियों की तकदीर का फैसला ईवीएम के हवाले कर दिया। निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। दूसरे चरण में सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, अमरोहा, रामपुर, बदायूं, बरेली और शाहजहांपुर जिलों में मतदान हुआ।
गोवा की 40 सीटों के लिए 301 उम्मीदवार : गोवा में 40 सीटों के लिए 68 निर्दलीय सहित 301 उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे हैं। बता दें, 2017 में कई दलों के साथ मिलकर भाजपा ने सरकार बना ली थी, जबकि सर्वाधिक 17 सीटें जीतकर भी कांग्रेस सत्ता से दूर रह गई थी।
उत्तराखंड में सभी 70 विधानसभा सीट के लिए मतदान : उत्तराखंड में सभी 70 विधानसभा सीट के लिए मतदान हुआ। प्रदेश में मतदान के लिए बनाए गए सभी 8624 मतदान केंद्रों पर सुबह से ही कतारें देखी जा रही हैं तथा दिन चढ़ने के साथ ही मतदाताओं की संख्या में और बढोतरी हुई। चुनाव में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, सतपाल महाराज, सुबोध उनियाल, अरविंद पांडे, धन सिंह रावत आदि की किस्मत का फैसला होगा।
Discussion about this post