BNP NEWS DESK। Ma Annapurna काशी विश्वनाथ धाम के गेट नंबर एक पर भव्य-दिव्य मंदिर के प्रथम तल पर विराजमान स्वर्ण अन्नपूर्णेश्वरी की अन्नकूट झांकी अबकी 80 क्विंटल मिष्ठान-पकवान से सजाई जाएगी। इसके लिए विजयदशमी से ही सामान जुटाने शुरू हुए तो 22 कारीगरों के दल ने शनिवार को काम शुरू कर दिया। इसमें खुर्मा, बालूशाही, बेसन के लड्डू, सफेद लड्डू, काजू बर्फी समेत 56 तरह की मिठाइयां व 12 प्रकार के नमकीन बनाए जाएंगे।
Ma Annapurna मोठ राजस्थान से आएगा तो तीन तरह के सेव, लच्छा, मोठ समेत मूंग, चना, दाल, सिंघाड़ा आदि के नमकीन यहां ही बनाए जाएंगे। इसके अलावा माता की रसोई में पका कच्चा भोग प्रसाद श्रद्धालुओं को कराया जाएगा। इसकी तैयारी भी शुरू हो गई है।
खजाना वितरण के लिए मंगाए गए छह लाख सिक्के व 16 क्विंटल लाई
स्वर्ण अन्नपूर्णेश्वरी के पट इस बार धनतेरस पर 29 अक्टूबर को भोर में खुलेंगे। भोर चार बजे पूजा-आरती के बाद श्रद्धालु दर्शन पाएंगे। अन्न-धन का खजाना पाकर निहाल हो जाएंगे। खजाना रूप में वितरण के लिए मंदिर प्रबंधन की ओर से छह लाख सिक्के व 16 क्विटंल लाई मंगाई गई है। विशेष यह कि इस बार स्वर्ण अन्नपूर्णेश्वरी के दर्शन पांच दिन होंगे।
महंत स्वामी शंकर पुरी ने बताया कि अंतिम दिन दो नवंबर को अन्नकूट झांकी सजाई जाएगी। रात में महाआरती के बाद पट साल भर के लिए बंद होंगे। अन्नपूर्णा मंदिर में साल भर भूतल पर स्थित देवी विग्रह के दर्शन होते हैं। साल में चार दिन धनतेरस से अन्नकूट तक चार दिन स्वर्ण अन्नपू्र्णेश्वरी के दर्शन होते हैं। इस बार तिथियों के फेर से श्रद्धालुओं को पांच दिन दर्शन का अवसर मिल रहा है।
The Review
Ma Annapurna
काशी विश्वनाथ धाम के गेट नंबर एक पर भव्य-दिव्य मंदिर के प्रथम तल पर विराजमान स्वर्ण अन्नपूर्णेश्वरी की अन्नकूट झांकी अबकी 80 क्विंटल मिष्ठान-पकवान से सजाई जाएगी।
Discussion about this post