बीएनपी न्यूज। Amit Shah in West Bengal, West Bengal, Amit Shah, पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा कि टीएमसी सीएए के बारे में अफवाहें फैला रही है कि इसे जमीन पर लागू नहीं किया जाएगा, लेकिन मैं यह कहना चाहूंगा कि हम सीएए को जमीन पर लागू करेंगे, जैसे ही कोविड की लहर समाप्त होगी। ममता दीदी घुसपैठ चाहती हैं। सीएए था, है और वास्तविकता होगी। अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमं त्री पर निशाना साधते हुए कहा कि टीएमसी सीएए के बारे में अफवाहें फैला रही है कि इसे जमीन पर लागू नहीं किया जाएगा।
बीरभूम में प्रतिनिधिमंडल क्यों नहीं भेजा?
शाह ने कहा, जब भी देश भर में कोई घटना होती है तो वह एक प्रतिनिधिमंडल भेजती हैं, लेकिन उन्होंने बीरभूम में एक प्रतिनिधिमंडल क्यों नहीं भेजा जहां 8 महिलाओं और एक बच्चे को जिंदा जला दिया गया था, क्या वे उनके लोग नहीं हैं?
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि टीएमसी सीएए के बारे में अफवाहें फैला रही है कि इसे लागू नहीं किया जाएगा, लेकिन मैं कहना चाहूंगा कि जैसे ही कोविड19 की लहर समाप्त होगी, हम सीएए को जमीनी तौर पर लागू करेंगे। ममता दीदी घुसपैठ चाहती हैं, लेकिन सीएए एक हकीकत था, है और रहेगा। कानून व्यवस्था को लेकर अकसर विपक्षी दल ममता सरकार पर सवाल उठाते रहते हैं। अब पश्चिम बंगाल के नदिया और मुर्शिदाबाद में दो अलग-अलग मामलों में हत्याएं हों गईं। इनमें से तीन लोग एक ही परिवार के थे। मुर्शिदाबाद के एसपी केएस राजकुमार ने कहा, ‘शुरुआती जांच में पता चला है कि लड़के का किसी लड़की के साथ अफेयर था। लड़की उसे छोड़कर बरहमपुर पढ़ने के लिए चली आई थी।’
आंतरिक और बाहरी सुरक्षा को अभेद्य बनाना हमारा लक्ष्य
वहीं, हरिदासपुर में हुई जनसभा में अमित शाह ने देश की सुरक्षा को सरकार की प्राथमिकता बताया। शाह ने कहा कि मोदी सरकार का मूल लक्ष्य देश की आंतरिक और बाहरी सुरक्षा को अभेद्य बनाना है। हम अपने सैनिकों को सीमा सुरक्षा के लिए दुनिया की सबसे उन्नत तकनीक प्रदान करने के लिए काम कर रहे हैं। आज सतलुज, कावेरी और नर्मदा फ्लोटिंग बीओपी राष्ट्र को समर्पित है।
Discussion about this post