Bnp News Desk। Aamir Khan बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को लोगों का जबरदस्त बायकॉट झेलना पड़ा। लेकिन आमिर के फैंस ने इस फिल्म का खूब सपोर्ट भी किया। इन तमाम चीजों के बीच आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हो चुकी है। 180 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म 60 करोड़ का कलेक्शन भी नहीं कर पाई।
लाल सिंह चड्ढा डिजास्टर साबित हुई है. 180 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने 20 दिन में 60 करोड़ का निराशाजनक कलेक्शन किया है। सूत्रों केे मुताबिक, फिल्म ना चलने की वजह से हुए नुकसान की जिम्मेदारी लेने के लिए आमिर आगे आए हैं. उन्होंने अपनी फीस छोड़ दी है। अब प्रोड्यूसर को नोमिनल मनी का नुकसान होगा।
इस फिल्म के फ्लॉप होने के बाद आमिर खान के भविष्य पर सवाल खड़े हो गए हैं। जहां कुछ लोग मान रहे हैं कि मिस्टर परफेक्शनिस्ट का चार्म सिनेमा में खत्म हो गया है तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि आमिर आने वाली फिल्मों में धमाल मचा देंगे। इन सबके बीच अभिनेता क्या प्लान कर रहे हैं आइए आपको बताते हैं।
फिल्म ‘मुगल’ को किया रिजेक्ट
दरअसल, ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बाद आमिर खान फिल्म ‘मुगल’ में नजर आने वाले थे, जो गुलशन कुमार के जीवन पर आधारित थी। दावा किया गया था कि आमिर खान ‘लाल सिंह चड्ढा’ की रिलीज के तुरंत बाद ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे। लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
Aamir Khan ‘लाल सिंह चड्ढा’ बॉक्स ऑफिस पर दो हफ्ते भी नहीं टिक पाई। महज चंद दिनों में ही इस फिल्म ने अपना बोरिया बिस्तर समेट लिया, जिससे आमिर खान को बड़ा झटका लगा है। इसके बाद ही अभिनेता ने फैसला लेते हुए फिल्म ‘मुगल’ को करने से मना कर दिया है। आमिर के इस कदम के बाद फिल्म ‘मुगल’ पर ब्रेक लग गया।
ये होंगे अपकमिंग प्रोजेक्ट
आमिर की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ भले ही फेल साबित हो गई हो, लेकिन इसका असर अभिनेता करियर पर बिल्कुल भी नहीं पड़ा है। उनके पास दो बड़ी फिल्में लाइन में लगी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आमिर खान की अगली फिल्म ‘धूम 3’ की तरह होने वाली है।
इस फिल्म के जरिए वह दर्शकों का महज मनोरंजन ही नहीं करेंगे बल्कि इस फिल्म को वह प्रोड्यूस भी करने वाले हैं। इसके अलावा आमिर खान के पास एक और बड़ी फिल्म है, हालांकि अभी इन दोनों फिल्मों को लेकर आधिकारिक रूप से कोई घोषणा नहीं की गई है। ऐसे में अब फैंस भी आमिर की इन फिल्मों के एलान का इंतजार कर रहे हैं।
The Review
Aamir Khan
Aamir Khan की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' ना चलने की वजह से हुए नुकसान की जिम्मेदारी लेते हुए आमिर ने अपनी फीस छोड़ दी है।
Discussion about this post