बीएनपी न्यूज डेस्क। प्रादेशिक प्रादेशिक लोक संपर्क विभाग सूचना और प्रसारण मंत्रालय लखनऊ द्वारा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मलदहिया में आयोजित पांच दिवसीय चित्र प्रदर्शनी में आज तीसरे दिन बीएचयू के प्रोफेसर एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डा. बाला लखेंद्र मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आजादी के 75 वर्ष बाद हमारा देश तेजी से विकास कर रहा है जब हमारा देश आजाद हुआ उस समय हमारे देश में मात्र 20 विश्वविद्यालय और 496 कॉलेज थे परंतु आजादी के 75 वर्ष बाद आज हमारे देश में देश में 39391 कॉलेज और 1013 विश्वविद्यालय हैं , यह हमारे देश की विकास गाथा को दिखाता है। इसके साथ साथ हमारे देश ने विज्ञान में बहुत बढ़त हासिल कर ली है हमारे देश की ही बनाई गई कोरोना वैक्सीन पूरे विश्व में कोरोना को हरने में योगदान दे रही है। इसके साथ साथ उन्होंने कार्यक्रम में डॉ राजेंद्र प्रसाद और खुदीराम बोस को नमन किया। डा. लखेंद्र ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई और लोगों को वोट देने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ-साथ आज के कार्यक्रम में उपस्थित जनसमुदाय ने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भागीदारी की 30 प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। चित्र प्रदर्शनी और जागरूकता कार्यक्रम में जादूगर मुन्ना लाल यादव एंड पार्टी ने अपने जादू के माध्यम से मनोरंजक प्रस्तुति दी। चित्र प्रदर्शनी के तीसरे दिन प्रमुख रूप से उपस्थित थे डॉ दयानंद, वरिष्ठ पत्रकार, डॉ अन्नपूर्णा दिक्षित, एसोसिएट प्रोफेसर, आर्य महिला पीजी कॉलेज, कुसुम चतुर्वेदी, प्रधानाचार्य, प्राथमिक विद्यालय, मेनका श्रीवास्तव, आईसीडीएस एवं डॉ वीपी सिंह, यूनियन बैंक के अधिकारी व अन्य। रवि शंकर बिरहा देहाती ने कार्यक्रम में भारत के वीर सपूतों पर लोकगीत के माध्यम से लोगों में देशभक्ति की भावना का संचार किया।
Discussion about this post