BNP NEWS DESK। Mahakumbh 2025 महाकुंभ 2025 में देश-दुनिया से आने वाले श्रद्धालु रोप-वे के विशेष केबल कार से संगम का विहंगम दर्शन कर सकेंगे। रोप-वे निर्माण की कवायद अब तेज हो गई है। इसके स्थान में परिवर्तन किया गया है। अब यह रोप-वे परेड मैदान स्थित लोक निर्माण विभाग के गोदाम के पास से बनेगा, जो संगम होते हुए अरैल स्थित त्रिवेणी पुष्प तक जाएगा। यहां से रोप-वे की दूरी दो किलोमीटर से अधिक होगी।
Mahakumbh 2025 च0इसके पहले शंकर विमान मंडपम से त्रिवेणी पुष्प तक निर्माण करने की योजना तैयार की गई थी। दो बार स्थलीय निरीक्षण भी किया जा चुका है। रोप-वे के निर्माण को लेकर जिस तरह से तेजी दिखाई जा रही है उससे उम्मीद है कि महाकुंभ-2025 के पहले निर्माण पूरा हो जाएगा।
बांध स्थित शंकर विमान मंडपम से स्थान बदलने का कारण सेना के नियंत्रण वाला किला बताया जा रहा है। स्थलीय निरीक्षण करने वाली टीम के सदस्य ने बताया कि रोप-वे का निर्माण शंकर विमान मंडपम के पास से करने पर ऊंचाई अधिक हो रही थी। इससे किला के अंदर की ढेरों गतिविधियां आसानी से दिखाई दे सकती है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्थान बदल रहे हैं।
रोप-वे का निर्माण जल्द शुरू हो, इसके लिए डीपीआर बनाने के लिए 50 लाख रुपये का बजट जारी किया जा चुका है। नेशनल हाईवेज लाजिस्टिक मैनेजमेंट लिमिटेड (एनएचएलएमएल) को रोप-वे बनाने की जिम्मेदारी दी गई है। रोप-वे अलोपीबाग फ्लाइओवर के पास पीडब्ल्यूडी के स्टोर रूम के बगल से बनाने को लेकर मंथन किया जा रहा है। सेना, सिंचाई विभाग, पुरातत्व विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों से जल्द अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) जारी कराकर निर्माण शुरू कराया जाएगा।
रोप-वे का निर्माण होने से संगम क्षेत्र से अरैल तक का सफर महज पांच मिनट में पूरा हो जाएगा। वर्तमान समय में संगम क्षेत्र से नैनी की ओर जाने में कम से कम आधा घंटा से अधिक समय लगता है।
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रोप-वे के निर्माण स्थल को बदलने की कवायद की जा रही है। इसका निर्माण जल्द शुरू कराने की कोशिश की जा रही है।
The Review
Mahakumbh 2025
महाकुंभ 2025 में देश-दुनिया से आने वाले श्रद्धालु रोप-वे के विशेष केबल कार से संगम का विहंगम दर्शन कर सकेंगे।
Discussion about this post