BNP NEWS DESK। Don Abu Salem फर्जीवाड़ा कर जमीन हड़पने, रंगदारी व धमकी के मामले में अंडरवर्ल्ड डान अबू सलेम का भतीजा मोहम्मद आरिफ गुरुवार को मुंबई से एसओजी टीम के हत्थे चढ़ गया। हिरासत में लेकर आजमगढ़ की एसओजी टीम उसे जिले में ला रही है।
Don Abu Salem उधर, सहयोगी सलमान व उसकी पत्नी हीना को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। आरिफ के खिलाफ शहर कोतवाली में गुरुवार को फर्जीवाड़ा कर जमीन कब्जा करने व रंगदारी मांगने की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। पुलिस उसके आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है।
शहर के चकला पहाड़पुर निवासी शबाना परवीन ने गुरुवार को शहर कोतवाली में तहरीर दी कि उसके पति आदिल शेख इस्टर्न डिस्टीब्यूटर के मालिक थे। उनके निधन के बाद से वह उनका सारा कारोबार व परिवार देख रही है।
पति ने निधन के पूर्व अपने भाई जैद अहमद, मां शाहिदा खातून व पिता स्वर्गीय नसीम अहमद के नाम से कई जगहों पर प्रापर्टी खरीद रखी थी। आरोप मढ़ा कि इस पर अब मेरी ननद हीना व उसने पति सलमान की नजर है। बीमार जैद का मुंबई से इलाज चल रहा है। मां शाहिदा भी अक्सर बीमार ही रहती हैं।
ऐसे में मेरी ननद व उसके पति किसी भी तरह उसकी व उसके परिवार की संपत्ति पर कब्जा की फिराक में हैं। पति के भाई जैद व मां शाहिदा को बरगला कर वसीयत भी करा लिए थे जो रद हो गया।
अब वह अंडरवर्ल्ड डान अबू सलेम के भतीजे मोहम्म्द आरिफ निवासी पठानटोला थाना सरायमीर के माध्यम से मेरी व परिवार की संपत्ति पर हड़पने में लगे हैं।
मोहम्मद आरिफ रंगदारी मांगने के साथ ही फर्जी कागजातों के आधार पर संपत्ति पर कब्जा का प्रयास कर रहा है। शबाना की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुट गई। एसओजी टीम ने अबू सलेम के भतीजे मोहम्मद आरिफ को मुंबई में हिरासत में ले लिया।
इधर मुकदमा, उधर हिरासत
एसओजी की टीम बाहर गई हुई थी। इस दौरान यहां मुकदमा दर्ज हुआ तो इस मामले की पड़ताल के लिए बाहर गई टीम को सूचित किया गया। पुलिस ने आरोपित का नंबर ट्रेस किया तो वह मुंबई में सक्रिय मिला। इसके बाद टीम ने उसे हिरासत में ले लिया।
फिलहाल उसके जिले में आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है। उधर, इस जानकारी के बाद उसके गांव में भी हलचल रही। विदित हो कि मोहम्मद आरिफ अबू सलेम के सगे बड़े भाई अब्दुल हाकिम का बेटा है।
The Review
Don Abu Salem
फर्जीवाड़ा कर जमीन हड़पने, रंगदारी व धमकी के मामले में अंडरवर्ल्ड डान अबू सलेम का भतीजा मोहम्मद आरिफ गुरुवार को मुंबई से एसओजी टीम के हत्थे चढ़ गया।
Discussion about this post