BNP NEWS DESK। UP State Teachers Award सोनारपुरा स्थित बंगाली टोला इंटर कॉलेज के संगीत शिक्षक डॉ. जितेन्द्र कुमार मिश्र को वर्ष 2022 के राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है।
राज्य स्तरीय चयन समिति ने पूरे राज्य से कुल 14 श्रेष्ठ शिक्षक का चयन किया है। माध्यमिक स्कूलों में नव प्रयोग के माध्यम से पाठ पढ़ाने व बेहतर परिणाम देने वाले 14 शिक्षकों का चयन किया गया है। वाराणसी मंडल से केवल एक शिक्षक का नाम इस पुरस्कार के लिए चुना गया जिनमे बनारस के शिक्षक डॉ. जितेन्द्र कुमार मिश्र का नाम शामिल है।
सोनभद्र के मूल निवासी डॉ. मिश्र ने प्रयागराज से संगीत विशारद तथा बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से संगीत में स्नातकोत्तर और पीएच. डी. किया।
डॉ. मिश्र के संगीत निर्देशन में विद्यालय के छात्रों ने गंगा महोत्सव,वरुणा महोत्सव,काशी तमिल संगमम सहित कई समारोहों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है ।
बंगाली टोला इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. जय प्रकाश पांडेय ,उप प्रधानाचार्य शैलेन्द्र जायसवाल व अन्य सभी शिक्षकों व शिक्षिकाओं ने उनकी इस उपलब्धि के लिए हर्ष जताया व सभी ने उन्हें बधाई दिया।
डॉ. मिश्र ने अपनी इस उपलब्धि को ईश्वर का आशीर्वाद बताया साथ ही उन्होंने कहा कि ये संगीत की साधना का प्रतिफल है ।इस पुरस्कार से सभी संगीत के साधकों को प्रेरणा मिलेगी।
The Review
UP State Teachers Award
UP State Teachers Award सोनारपुरा स्थित बंगाली टोला इंटर कॉलेज के संगीत शिक्षक डॉ. जितेन्द्र मिश्र को वर्ष 2023 के राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है।
Discussion about this post