BNP NEWS DESK। UP Board Exam 2023 उत्तर प्रदेश बोर्ड की 10वीं और 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षाओं की आज से शुरुआत हो गई है। Board Exam की शुरुआत के साथ ही नकल की घटनाएं भी सामने आने लगी हैं। राज्य के कई शहरों से ‘मुन्ना भाई’ पकड़े जा रहे हैं, जो किसी दूसरे उम्मीदवार की जगह खुद बैठकर एग्जाम दे रहे थे। हालांकि, इससे पहले की वह पूरा पेपर लिख पाते निरीक्षकों द्वारा उन्हें पकड़ लिया गया।
यूपी बोर्ड द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक, पहली पाली के एग्जाम सुबह 8 से दिन के 11 बजे तक करवाए जा रहे हैं. वहीं, अगर दूसरी पाली की बात करें, तो इसका आयोजन दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक है।
UP Board Exam 2023 को ध्यान में रखते हुए राज्य के कई सारे एग्जाम सेंटर्स को संवेदनशील और अति संवेदनशील भी घोषित किया गया है। उत्तर प्रदेश के 936 एग्जाम सेंटर्स संवेदनशील और 242 अति संवेदनशील घोषित हो चुके हैं। इन एग्जाम सेंटर्स पर कड़ी निगरानी की जा रही है।
कहां-कहां पकड़े गए मुन्ना भाई
मथुरा जिले के थाना कोसीकला इलाके स्थित एक इंटर कॉलेज में बोर्ड एग्जाम के दौरान मुन्ना भाई पकड़ा गया। हिंदू इंटर कॉलेज में चल रही परीक्षा के दौरान मुन्ना भाई को दबोचा गया।
कॉलेज के प्रिंसिपल ने बताया कि आरिफ नाम का युवक अपने भाई साहिल की जगह बैठकर 10वीं का पेपर दे रहा था। इसी दौरान निरीक्षण के लिए टीम आई और उसने आरिफ को पकड़ा। इस फर्जी छात्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
हाईस्कूल परीक्षा में पहले दिन पकड़े गए मुन्नाभाई, प्रधानाचार्य ने किया था सत्यापन
UP Board Exam 2023 गाजीपुर में पहले ही दिन यूपी बोर्ड के हाईस्कूल के हिंदी प्रथम प्रश्न पत्र के परीक्षा में तीन मुन्नाभाई पकड़े गए है। दो फरार हो गए हैं। दूसरे छात्र के स्थान पर परीक्षा दे रहे थे। मांतूकालिका इंटर कालेज गजाधरपुर बुढ़ानपुर विद्यालय में तीन युवक दूसरे की जगह पर परीक्षा दे रहे थे।
निरीक्षण के दौरान दो पकड़ लिए गए। एक फरार हो गया। शांति निकेतन इंटर कालेज जेवल में भी दो मुन्ना भाई छात्र दूसरे के जगह परीक्षा दे रहे थे। सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है।
नंदन इंटर कालेज विशुनपुरा के प्रिंसिपल के खिलाफ भी एफआइआर दर्ज कराई जाएगी। इन्होंने ही फर्जी छात्रों की फोटो सत्यापन करके भेजा था। जिले में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा 253 केंद्रों पर शुरू हो गई है।
जौनपुर में बहन के स्थान पर परीक्षा दे रही छात्रा पकड़ी गई
यूपी बोर्ड की परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच गुरुवार से शुरू हुई। जौनपुर के जमालपुर के रामजानकी इंटर कालेज में प्रथम पाली में हिंदी की परीक्षा के दौरान नंदिनी प्रजापति के स्थान पर श्रेया प्रजापति परीक्षा देते मिलीं, जिसे पकड़ लिया गया। इसके अलावा पांडेयपट्टी इंटर कालेज जफराबाद, समाजवादी इंटर कालेज में परीक्षा के दौरान दो छात्रों को नकल करते पकड़ा गया।
UP Board Exam 2023 परीक्षा में सुचिता के लिहाज से जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा व पुलिस अधीक्षक डा. अजय पाल शर्मा ने टीडी इंटर कालेज व बीआरपी इंटर कालेज का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने ड्यूटी पर लगाए गए सभी कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से आइकार्ड पहनने का निर्देश दिया।
The Review
UP Board Exam 2023
UP Board Exam की शुरुआत के साथ ही नकल की घटनाएं भी सामने आने लगी हैं। राज्य के कई शहरों से ‘मुन्ना भाई’ पकड़े जा रहे हैं।
Discussion about this post