BNP NEWS DESK। Covid Booster Dose वाराणसी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि जनपद में लगातार जिला चिकित्सालयों तथा सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर सत्र आयोजित कर कोविड वैक्सीनेशन किया जा रहा है तथा सभी टीकाकरण केन्द्रों पर बूस्टर डोज देने की भी व्यवस्था है।
उक्त के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि गत माहों में कोविड-19 का संक्रमण जनपद में लगभग समाप्त हो जाने के कारण लाभार्थियों द्वारा प्रिकॉशन डोज लगवाने में काफी उदासीनता बरती जाती रही है तथापि आशा एवं एएनएम के माध्यम से उनके क्षेत्रों में बूस्टर डोज के लाभार्थियों को टीका लगवाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।
उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश स्तर से माह अक्टूबर से कोविड वैक्सीन जनपद को उपलब्ध नहीं करायी गयी है। वर्तमान समय में प्रदेश सरकार के स्तर से जारी कोविड एडवाइजरी के उपरान्त लाभार्थियों में प्रिकॉशन डोज लगवाने का उत्साह बढ़ा है,जिसको दृष्टिगत रखते हुए वैक्सीन मांग पत्र प्रदेश स्तर पर भेज दिया गया है। वाराणसी जनपद का बूस्टर डोज में प्रदेश में 33 वां स्थान हैं।
कोविड से सम्बन्धित जानकारियों के साथ ही फोन पर भी मिलेगी चिकित्सकीय सलाह
Covid Booster Dose कोविड के नये वैरियंट को देखते हुए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क है। इसके तहत ही कोविड कमाण्ड सेंटर को पुनः सक्रिय कर दिया गया है। साथ ही सांध्य कालीन टेली मेडिसिन सेवा के लिए चिकित्सकों की टीम गठित कर दी गयी है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संदीप चौधरी ने बताया कि चीन समेत अन्य कई देशों में कोविड के बढ़ते मरीजों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। इसके तहत मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा व जिलाधिकारी एस. राजलिंगम के निर्देश पर काशी एकीकृत कोविड कमाण्ड सेंटर को पुनः सक्रिय कर दिया गया है। यहां के टेलीफोन नम्बर 0542-2720005 पर कोविड सम्बन्धी जानकारियां प्राप्त की जा सकती है।
इसके अतिरिक्त श्री शिव प्रसाद गुप्त मण्डलीय चिसिकत्सालय (एसएसपीजी) के मोबाइल नम्बर-7460850285, पं. दीन दयाल उपाध्याय चिकित्सालय के मोबाइल नम्बर-9790417847, लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय रामनगर के मोबाइल नम्बर- 9628171629 व आईएमएस (बीएचयू) के फोन नम्बर-0542-2368029 पर भी कोविड सम्बन्धित जानकारियों के संदर्भ में सम्पर्क किया जा सकता है।
The Review
covid vaccination
वाराणसी जिला चिकित्सालयों तथा सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर सत्र आयोजित कर कोविड वैक्सीनेशन किया जा रहा है।
Discussion about this post