BNP NEWS DESK। Kaushalraj Sharma मंडलायुक्त वाराणसी दीपक अग्रवाल केंद्र में प्रतिनियुक्ति के लिए आखिरकार रिलीव कर दिए गए। उनके रिलीव होने के बाद डीएम वाराणसी Kaushalraj Sharma को मंडलायुक्त वाराणसी बनाया गया है। फिलहाल कौशलराज शर्मा के पास मंडलायुक्त की जिम्मेदारी के साथ ही डीएम वाराणसी का भी अतिरिक्त प्रभार बना रहेगा। वहीं उनके कमिश्नर पद पर बहाली के साथ ही लंबे समय से उनके द्वारा मंडलायुक्त के प्रभार को लेकर असमंजस भी दूर हो गया है।
पूर्व में शासन की ओर से उनको प्रयागराज का मंडलायुक्त बनाया गया था। लेकिन, नियुक्ति के अगले दिन ही उनका तबादला रद करते हुए वाराणसी में डीएम के पद पर ही उनकी तैनाती बरकरार रखी गई थी। अब उनकी नियुक्ति वाराणसी के कमिश्नर के तबादले के साथ ही मंडलायुक्त पर पर की दी गई है। कौशलराज शर्मा अब तक वाराणसी में डीएम के पद पर तैनात रहे हैं। अब वह मंडलायुक्त पद के साथ ही डीएम के पद पर भी अतिरिक्त कार्य अगली नियुक्ति की सूचना तक करते रहेंगे।
दरअसल 29 जुलाई को शासन की ओर से तबादला सूची में डीएम वाराणसी कौशलराज शर्मा को प्रयागराज का मंडलायुक्त बनाया गया था। लेकिन, 24 घंटों में ही सूची में आवश्यक बदलाव करते हुए उनको वाराणसी में ही प्रतीक्षारत रख दिया गया था। उसके बाद से ही वह लगातार बतौर जिलाधिकारी अपनी सेवाएं दे रहे थे। इसी बीच मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल को केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर भेज दिया गया। इसके बाद कमिश्नर के पद पर कौशलराज शर्मा की नियुक्ति की गई। अब वह शासन की ओर से अगली सूचना तक वाराणसी के डीएम और कमिश्नर दोनों पदों पर नियुक्त रहेंगे और विकास कार्यों की गति को बढ़ाएंगे।
कौशलराज शर्मा हरियाणा में भिवानी जिले के मूल निवासी हैं। वर्ष 2006 में आईएएस की परीक्षा पास कर यूपी कैडर में शामिल हुए थे। वाराणसी के जिलाधिकारी के तौर पर नवम्बर, 2019 में उन्होंने कार्यभार संभाला था। इसके बाद कोरोना काल में उन्होंने वाराणसी में कोरोना संक्रमण रोकथाम के अलावा कई पीएम के महत्वाकांक्षी परियोजनाओं को लेकर भी सक्रियता दिखाई। इसके अतिरिक्त पीएम स्वनिधि योजना में देश भर में वाराणसी के नंबर एक होने पर पीएम द्वारा वह सम्मानित भी हो चुके हैं।
The Review
Kaushalraj Sharma
मंडलायुक्त वाराणसी दीपक अग्रवाल केंद्र में प्रतिनियुक्ति के लिए आखिरकार रिलीव कर दिए गए। उनके रिलीव होने के बाद डीएम वाराणसी Kaushalraj Sharma को मंडलायुक्त वाराणसी बनाया गया है। फिलहाल कौशलराज शर्मा के पास मंडलायुक्त की जिम्मेदारी के साथ ही डीएम वाराणसी का भी अतिरिक्त प्रभार बना रहेगा।
Discussion about this post