Bnp News Desk। Sonali Murder Exposed सोनाली फोगाट हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक मुख्य अरोपी सुधीर सांगवान ने गोवा पुलिस कस्टडी में अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसने यह माना कि सोनाली को जानबूझकर कर ड्रग का ओवरडोज़ दिया। सोनाली फोगाट के घर से जो तीन 3 लाल डायरी मिली है, उसमें सोनाली और सुधीर के बीच पैसों के लेन देन का जिक्र है । सुधीर ने यह भी कबूल किया कि उसने सुखविंदर की मदद ली। उसका इरादा सोनाली की करोड़ों की संपत्ति हथियाना था जिसकी योजना वह कई महीनों से बना रहा था। सुधीर ने सुखविंदर को संपत्ति का लालच भी दिया था
सोनाली फोगाट की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। सूत्रों के अनुसार, हत्याकांड के मुख्य आरोपी सुधीर सांगवान ने सोनाली फोगाट मौत के मामले में अपना गुनाह कबूल करते हुए कई खुलासे किए हैं। गोवा पुलिस की पूछताछ में सुधीर ने बताया कि सोनाली फोगट को गुड़गांव से गोवा लेकर जाना एक साजिश थी वहां किसी फिल्म की शूटिंग नहीं होने होने वाली था केवल हत्या कि लिए उसे गोवा लाने का प्लान बनाया गया था।
सोनाली फोगाट की तीन लाल डायरी बरामद
Sonali Murder Exposed इसी बीच गोवा पुलिस ने सोनाली फोगाट की तीन लाल डायरी को बरामद किया है। इन तीनों लाल डायरी में ही कत्ल से जुड़े कई अहम सबूत हो सकते हैं। सूत्रों का कहना है कि सोनाली फोगाट के घर से जो तीन 3 लाल डायरी मिली है, उसमें सोनाली और सुधीर के बीच पैसों के लेन देन का जिक्र है । साथ ही डायरी में इस बात का भी जिक्र है कि सोनाली ने किसे और कब कब पैसे दिए हैं ।
लाल डायरी से खुल सकते हैं कई राज
सोनाली की हत्या का आरोप उसके PA सुधीर सांगवान और सुखविंदर पर लगा है । दोनों अभी जेल में बंद हैं। लाल डायरी मिलने के बाद अब इस बात का खुलासा हो सकता है कि सोनाली की हत्या में और कौन कौन शामिल है। दरअसल, गोवा पुलिस की टीम हिसार में सोनाली फोगाट के फॉर्म हाउस पर गई थी। जहां जांच के दौरान गोवा पुलिस को वहां एक डिजिटल लॉकर मिला। जिसे सील कर दिया है।
बहुत पहले रची गई थी हत्या की साजिश
पूछताछ में पता चला है कि सोनाली फोगाट की हत्या की साजिश बहुत पहले रची गई थी। जुर्म कबूल करने के बाद अब पुलिस जल्द ही चार्जशीट दाखिल करेगी। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने इसके लिए निर्देश दिए हैं। जानकारी के अनुसार, पुलिस ने सुधीर के खिलाफ सभी सबूत जुटा लिए हैं।
सांगवान के घर में हो सकती है तलाशी
गोवा पुलिस आरोपी सुधीर सांगवान के रोहतक वाले घर में भी तलाशी ले सकती है। इस मामले में सुधीर सांगवान की फैमली से भी पूछताछ की जा सकती है। बता दें कि गोवा पुलिस के कई अधिकारी इस मामले की जांच करने के लिए हिसार में मौजूद हैं। पुलिस ने सोनाली फोगाट के घर में भी तलाशी ली थी और मामले के सबूत जुटाए थे। बताया जा रहा है कि पुलिस को तीन डायरियां मिली थी। माना जा रहा है कि इस केस का उन डायरियों से संबंध हो सकता है।
संदिग्ध हालात में हुई थी मौत
बता दें कि 23 अगस्त को सोनाली फोगाट की गोवा में संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी। पहले कहा गया कि मौत हार्ट अटैक के कारण हुई है। लेकिन परिजनों से इसे सामान्य मौत मामने से इंकार कर दिया था। वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी सोनाली के शरीर में कई निशान मिले थे। जिसके आधार पर कार्रवाई की गई थी। इस मामले में जब पुलिस ने सुधीर सांगवान और उसके एक दोस्त को अरेस्ट किया तो कई खुलासे हुए थे।
The Review
Sonali Murder Exposed
Sonali Murder Exposed सोनाली फोगाट हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक मुख्य अरोपी सुधीर सांगवान ने गोवा पुलिस कस्टडी में अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
Discussion about this post