बीएनपी न्यूज डेस्क। Raveena Tandon अभिनेत्री रवीना टंडन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। फिल्मी अपडेट के साथ-साथ वह अक्सर सामाजिक मुद्दों पर भी अपनी राय देती नजर आती हैं। एक बार फिर रवीना टंडन अपने चिर-परिचित अंदाज में नजर आईं। उन्होंने अपनी किशोर उम्र के उन संघर्ष भरे दिनों का जिक्र किया, जब वह लोकल ट्रेन और बस से सफर किया करती थीं। रवीना ने बताया कि इस दौरान वह कई अजनबियों की छेड़छाड़ का शिकार हुई हैं। दरअसल यह पूरी बात रवीना ने ‘आरे मेट्रो 3 कारशेड’ प्रोजेक्ट के मसले पर कही है। इसके बाद कुछ यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे तो रवीना ने उनका भी मुंह बंद करा दिया।
आपको बता दें कि महाराष्ट्र इन दिनों लगातार चर्चा में है। कभी राजनीतिक उठा-पटक को लेकर तो कभी वहां चल रहे विकास प्रोजेक्ट्स को लेकर। हाल ही में एकनाथ शिंदे के रूप में महाराष्ट्र को नया मुख्यमंत्री मिल गया है। शिंदे के सीएम बनते के साथ ही एक मुद्दा फिर से चर्चा में आ गया है और यह मुद्दा है, ‘आरे मेट्रो 3 कारशेड’। दरअसल इसे बनाने के लिए आरे जंगल को काटना पड़ेगा, जिसके खिलाफ सिर्फ आम जनता और नेता ही नहीं, बल्कि सिने सितारे भी सामने आ रहे हैं। अभिनेत्री रवीना टंडन भी उन्हीं में से एक हैं।
Raveena Tandon ने लिखा- मेरे साथ छेड़खानी हुई
रवीना ने पहले ट्वीट में लिखा, “किशोरावस्था में लोकल/बसों में सफर किया है। मेरे साथ छेड़खानी हुई, चुटकी ली गई। वह सबकुछ हुआ, जिससे ज्यादातर महिलाएं गुजरती हैं। मेरी पहली कार 1992 में आई थी। विकास का स्वागत है। हमें सिर्फ एक प्रोजेक्ट के लिए नहीं, बल्कि जहां भी वन्यजीवों और पर्यावरण को सुरक्षा प्रदान करने वाले जंगलों को हम काट रहे हैं, उसके लिए जिम्मेदार होना होगा।”
सभी की जिंदगी गुलाबों की सेज नहीं है
रवीना ने आगे लिखा है, “सभी की जिंदगी गुलाबों की सेज नहीं होती। सभी ने कहीं न कहीं पहुंचने के लिए संघर्ष किया है। मुझे यकीन है कि आपके पास भी घर/कार होंगे। जब लू/बाढ़/प्राकृतिक आपदाएं आएंगी तो उनका असर सबसे पहले आम आदमी पर पड़ेगा। अभिजात वर्ग सबसे पहले अपने स्विस शैलेट में भागेंगे।”
Discussion about this post