बीएनपी न्यूज डेस्क। Box Office हॉलीवुड फिल्मों में ‘जुरासिक वर्ल्ड डोमिनियन’ ने भारत में 48 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है। फिल्म ने चीन में कोरोना संक्रमण काल में रिलीज होने वाली फिल्मों में कमाई का नया रिकॉर्ड बनाया है। इस साल चीन में जहां तमाम बड़ी हॉलीवुड फिल्मों को रिलीज करने की अनुमति पाने में दिक्कतें हुईं, फिल्म ‘जुरासिक वर्ल्ड डोमिनियन’ ने रिलीज के पहले 15 दिनों में 10.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर (821.65 करोड़ रुपये) की शानदार कमाई करने में सफलता हासिल की। करीब 1200 करोड़ रुपये की में बनी ये फिल्म दुनिया भर में अब तक 4000 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी है।
कामयाबी की असली उड़ान
टॉम क्रूज की फिल्म ‘टॉप गन मैवरिक’ का भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी है। फिल्म ने अमेरिका में 500 मिलियन डॉलर (3912 करोड़ रुपये) का आंकड़ा पार करके फिल्म ‘स्पाइडरमैन नो वे होम’ के बाद कोरोना संक्रमण काल की दूसरी ऐसी फिल्म का तमगा हासिल कर लिया है जिसने वहां बॉक्स ऑफिस पर 500 मिलियन डॉलर या उससे ज्यादा की कमाई की है। फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई जल्दी ही एक अरब अमेरिकी डॉलर का आंकड़ा पार करने वाली है। इससे पहले फिल्म ‘स्पाइडरमैन नो वे होम’ ने पूरी दुनिया में 1.89 अरब डॉलर की कमाई की थी।
Box Office रविवार को फिल्म ‘जुग जुग जियो’ ने शुरुआती आंकड़ों के हिसाब से करीब 15 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। शनिवार के मुकाबले ये इजाफा करीब 20 फीसदी रहा। शुक्रवार की कमाई 9.28 करोड़ रुपये, शनिवार की कमाई 12.55 करोड़ रुपये और रविवार की कमाई करीब 15 करोड़ रुपये मिलाकर फिल्म का पहले वीकएंड का कलेक्शन 36.88 करोड़ रुपये हो चुका है जो फिल्म की लागत के हिसाब से अच्छा कहा जा सकता है। फिल्म ने अगर बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये की भी कमाई कर ली तो फिल्म बनाने वाली कंपनियों वॉयकॉम 18 और धर्मा प्रोडक्शंस के लिए फिल्म मुनाफा ले आएगी।
पंकज त्रिपाठी की फिल्म ‘शेरदिल: द पीलीभीत सागा’ अपनी रिलीज के तीसरे दिन से ही सिनेमाघरों से उतरने लगी है। करीब 10 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन करीब 45 लाख रुपये रहा और शनिवार को इसके कलेक्शन में और गिरावट के साथ इसका कलेक्शन करीब 30 लाख रुपये बताया जा रहा है। फिल्म को रिलीज करने वाली कंपनी रिलायंस एंटरटेनमेंट ने इसके आधिकारिक आंकड़े अब तक जारी नहीं किए हैं लेकिन समझा जा रहा है कि फिल्म पहले वीकएंड में 1.25 करोड़ रुपये के आसपास का ही कलेक्शन कर पाई है। रविवार को इसके मुंबई के ही तमाम शोज कैंसिल होने की जानकारी ट्रेड पर नजर रखने वालों ने दी है।
शिल्पा शेट्टी की कमबैक फिल्म मानी जा रही फिल्म ‘निकम्मा’ दूसरे हफ्ते में अधिकतर सिनेमाघरों से उतर चुकी है। सिर्फ 45 लाख रुपये की ओपनिंग करने वाली इस फिल्म ने पहले वीकएंड में 1.39 करोड़ रुपये और पूरे हफ्ते में 1.77 करोड़ रुपये कमाए। फिल्म के सुपरफ्लॉप होने से इसके हीरो अभिमन्यु दासानी का करियर संकट में पड़ गया है। ये उनकी लगातार दूसरी फ्लॉप फिल्म है, इसके पहले दर्शकों ने उन्हें फिल्म ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ में भी नकार दिया था।
कमल हासन का कमाल जारी
हिंदी से इतर भारतीय फिल्मों में कमल हासन, विजय सेतुपति और फहाद फासिल की फिल्म ‘विक्रम’ का बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी है। फिल्म ने चौथे वीकएंड में 9.26 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। फिल्म ने पहले हफ्ते में 143.96 करोड़ रुपये, दूसरे हफ्ते में 52.20 करोड़ रुपये और तीसरे हफ्ते में 27.15 करोड़ रुपये कमाए थे। चौथे वीकएंड की कमाई मिलाकर फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब 232.56 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर चुकी है। 120 करोड़ रुपये की लागत से रिलीज हुई फिल्म ‘विक्रम’ ने विदेश में करीब 116 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म का वर्ल्डवाइड नेट कलेक्शन अब तक 377.35 करोड़ रुपये हो चुका है।
Discussion about this post