बीएनपी न्यूज डेस्क। Buddha Purnima 2566 वीं वैशाख बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर वाराणसी में महाबोधि सोसाइटी ऑफ इंडिया सारनाथ के तत्वावधान में मूलगंध कुटी बौद्ध मंदिर में सोमवार की सुबह से बौद्ध भिक्षु व अनुयायियों ने भगवान बुद्ध की पवित्र अस्थि अवशेष का दर्शन कर निहाल हो गए। ऐसा पहली बार हुआ कि बैशाख पूर्णिमा पर अस्थि अवशेष का दर्शन हुए।
सोसाइटी के सयुक्त सचिव भिक्षु आर सुमित्ता नन्द थेरो के नेतृत्व में मोती, हीरा से जड़ित फ्लास्क में रखा में रखा बुद्ध अस्थि अवशेष को मूलगंध कुटी बौद्ध मंदिर के हाल में रखा गया। जिसका महाराष्ट्र , नागपुर, कुशीनगर,गाजीपुर, आजमगढ़,चंदौली,सीतापुर,
हरदोइ, नेपाल से आये हजारों की सख्या में बौद्ध भिक्षु व अनुयाइयों ने कतार बध होकर अस्थि अवशेष का दर्शन किये। इस दौरान लोगो ने खाता व पुष्प अर्पित किए। जो सुबह 7 बजे से अपराह्न 11 बजे तक चला। इसके बाद शाम 4 बजे से 6 बजे तक अस्थि अवशेष का दर्शन किये। इसके पूर्व सुबह मन्दिर में बौद्ध भिक्षुओं ने बुद्ध वंदना की। इस मौके पर भिक्षु जिना नन्द, भिक्षु मैत्री, भिक्षु अमिता नन्द थेरो , भिक्षु चंदिमा सहित अन्य बौद्ध भिक्षु शामिल थे। इस मौके पर मन्दिर को पंचशील झंडे व बिजली के रंगीन झालरों से सजाया गया था।
बौद्ध भिक्षुओं ने कराया भोजन दान
बैशाख पूर्णिमा के मौके पर भगवान बुद्ध की प्रथम उपदेश स्थली सारनाथ में आने वाले बौद्ध अनुयायियों को धम्म शिक्षण केंद्र के प्रभारी भिक्षु चंदिमा के नेतृत्व में सुबह 9 बजे से रात 11 बजे तक भोजन दान किया गया।
निकली बुद्ध चेतना रैली
वैशाख पूर्णिमा के मौके पर सोमवार को सारनाथ में बुद्धम शरणम गच्छामि की धुन व पंचशील झंडे के साथ बुद्ध चेतना रैली निकली। जो विभिन्न मार्गो से होते हुए मूलगन्ध कुटी बौद्ध मंदिर का परिक्रमा किये। धर्म चक्र बिहार बौद्ध मंदिर के तत्वावधान में सोमवार को सुबह 7 30 बजे नवापुरा स्थित धर्म चक्र बिहार इंटर कालेज से बुद्ध चेतना रैली का शुभारंभ पर्यटन अधिकारी कृतिमान श्रीवास्तव व प्रबंधक संजय मोर्य ने हरी झंडी दिखा कर किया। रैली में विद्यालय के छात्र छात्राएं व बौद्ध अनुयायी हाथों में पकगशील झंडा लेकर बुद्धम शरणम गच्छमि की धुन पर बुद्धा नगर कालोनी,सग्रहालय , पुरातात्विक खंडहर परिसर में धमेख स्तूप की परिक्रमा करते हुए सीधे मूलगंध कुटी बौद्ध मंदिर की परिक्रमा कर वापस विद्यालय पहुँची। इस दौरान पर्यटन विभाग की तरफ से बच्चों को लांच पैकेट वितरण किया गया।रैली में पर्यटन विभाग के नितिन द्विवेदी, उपनिरीक्षक ए के सिंह, अनिल मौर्या, अजय, विकास,सहित अन्य लोग शामिल थे।
Discussion about this post