बीएनपी न्यूज डेस्क। IPL 2022 आईपीएल को शुरू हुए एक माह हो चुका है, लेकिन बोली में करोड़ों रुपये हासिल करने वाले कई क्रिकेटरों को अब तक मैदान पर अपने हुनर का मौका दिखाने का मौका नहीं मिला है। पिछले आईपीएल में 22.28 की औसत से 14 विकेट झटकने वाले 4.2 करोड़ की भारी-भरकम राशि में खरीदे गए चेतन साकरिया दिल्ली कैपिटल्स के लिए अब तक एक भी मैच नहीं खेले हैं।
इसी तरह पिछले दो आईपीएल में अपनी गति से प्रभावित करने वाले हापुड़ के कार्तिक त्यागी चार करोड़ में खरीदे जाने के बावजूद सनराइजर्स के लिए अब तक एक भी मैच नहीं खेल पाए हैं। यही नहीं अंडर-19 विश्व कप जीतने वाली टीम के हीरो, कप्तान यश ढुल को दिल्ली के लिए राजवर्धन हंगरगेकर को चेन्नई के लिए पहला मैच खेलने का इंतजार है। बोली में करोड़पति बने आठ ऐसे क्रिकेटर हैं, जिन्होंने इस आईपीएल में अब तक एक भी मैच नहीं खेला है।
दिल्ली, गुजरात, हैदराबाद ने नहीं खिलाए दो-दो करोड़पति
दिल्ली, गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद ऐसी टीमें हैं, जिन्होंने बोली में खरीदे गए अपने दो-दो करोड़पति क्रिकेटरों को अब तक अंतिम एकादश में जगह नहीं दी है। दिल्ली ने चेतन साकरिया के अलावा विकेट कीपर-बल्लेबाज केएस भरत को मौका नहीं दिया है। दो करोड़ में लिए गए भरत ने पिछले आईपीएल में आठ मैचों में 38.2 की औसत से एक अर्धशतक के साथ 191 रन बनाए थे।
वहीं, हैदराबाद ने कार्तिक त्यागी के अलावा डेढ़ करोड़ में लिए न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स को मौका नहीं दिया है। गुजरात ने 1.10 करोड़ में लिए गए वेस्टइंडीज के हरफनमौला डोमनिक ड्रेक्स को और 1.7 करोड़ में लिए गए भारतीय टीम के सदस्य जयंत यादव को कोई मौका नहीं दिया है।
चेन्नई, कोलकाता ने भी नहीं खिलाए करोड़पति
चेन्नई ने भी डेढ़ करोड़ में लिए गए अंडर-19 विश्व कप जीतने वाली टीम के सदस्य राजवर्धन हंगरगेकर और कोलकाता ने अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान और एक करोड़ में लिए गए मोहम्मद नबी को एक भी मैच नहीं खिलाया है।
यश, नूर, विक्की को भी पदार्पण का इंतजार
दिल्ली के लिए 50 और 20 लाख में लिए गए यश ढुल और विक्की ओस्तवाल को अब तक आईपीएल में पदार्पण का इंतजार है। यश ने अंडर-19 विश्व कप के बाद रणजी के पहले मैच में शतक लगाकर शानदार फॉर्म का परिचय दिया था। इसी तरह 50 लाख में लिए गए दक्षिण अफ्रीकी पेसर लुंगी एनगिडी को भी दिल्ली के लिए खेलने का इंतजार है।
50-50 लाख में गुजरात की ओर से लिए गए अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज और गुरकीरत मान भी अब तक कोई मैच नहीं खेले हैं। इस आईपीएल के सबसे युवा क्रिकेटर 17 साल के नूर अहमद भी अपने पदार्पण का इंतजार कर रहे हैं। उन्हें गुजरात ने 30 लाख में लिया था।
मारकंडेय, कौल, मेयर्स को भी नहीं मिला मौका
इस आईपीएल में अब तक एक भी मैच नहीं खेलने वाले प्रमुख क्रिकेटरों में चमिका करुणारत्ने (50 लाख, कोलकाता), कायल मेयर्स, अंकित राजपूत, शाहबाज नदीम (50 लाख, लखनऊ), मयंक मारकंडेय (65 लाख, मुंबई), डेरिल मिचेल (75 लाख, राजस्थान), फिन एलेन (80 लाख, बैंगलोर), सिद्धार्थ कौल (75 लाख, बेंगलोर) भी शामिल हैं।
Discussion about this post