बीएनपी न्यूज डेस्क। रविवार को राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के महानिदेशक अशोक कुमार ने वाराणसी के गंगा घाटों का निरीक्षण किया। 84 घाटों पर हो रही साफ सफाई का अवलोकन कर सफाई व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने के आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। नमामि गंगे (गंगा विचार मंच ) के संयोजक राजेश शुक्ला ने वाराणसी टीम के सदस्यों के साथ गंगा घाटों पर आने वाली समस्याओं को विस्तार पूर्वक बताया। राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन नई दिल्ली के जनसंपर्क अधिकारी श्री नजीब हसन, अथर्वराज पांडेय, एसडीएम ज्ञान प्रकाश एवं स्टेट मिशन फॉर क्लीन गंगा से अधिकारी सुनील सिंह भी मौजूद रहे । घाटों के निरीक्षण के पश्चात महानिदेशक महोदय ने बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन किया। संयोजक राजेश शुक्ला के नेतृत्व में नमामि गंगे गंगा विचार मंच ने डीजी एनएमसीजी अशोक कुमार का अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया। घाट भ्रमण के दौरान महानिदेशक महोदय ने गंगा प्रहरी द्वारा बनाए जलज नौका का मुवायना किया । गंगा टास्क फोर्स के अधिकारी और जवान निरीक्षण के दौरान साथ साथ रहे । निरीक्षण के दौरान नमामि गंगे वाराणसी टीम से शिवदत्त द्विवेदी , शिवम अग्रहरी रामप्रकाश जायसवाल, गंगा प्रहरी भारतीय वन्यजीव संस्थान से सुनीता रावत, दर्शन निषाद , विशाल प्रोटेक्शन फोर्स से जे पी सिंह , अनिरुद्ध सिंह आदि मौजूद रहे।
Discussion about this post