बीएनपी न्यूज डेस्क। नई दिल्ली स्थित इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की ग्रेनाइट से बनी भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी। इस बात की जानकारी खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी है।राजधानी नई दिल्ली में इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की ग्रेनाइट से बनी भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी. इस बात की जानकारी खुद प्रधानमंत्री ने दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा है, ”ऐसे समय में जब पूरा देश नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती मना रहा है, मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि ग्रेनाइट से बनी उनकी भव्य प्रतिमा इंडिया गेट पर स्थापित की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि जब तक नेताजी बोस की भव्य प्रतिमा पूरी नहीं हो जाती, तब तक उनकी होलोग्राम प्रतिमा उसी स्थान पर मौजूद रहेगी। मैं नेताजी की जयंती 23 जनवरी को होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण करूंगा।
पीएम मोदी ने ये एलान ऐसे वक्त कि जब इंडिया गेट पर जलने वाली अमर जवान ज्योति का आज राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर जल रही लौ में विलय किया जाएगा. इसको लेकर कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने इसे शहीदों का अपमान बताया है।
दूसरी ओर पश्चिम बंगाल ने 26 जनवरी को होने वाले समारोह के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के उपलक्ष्य में झांकी का प्रस्ताव भेजा था, लेकिन केंद्र सरकार ने बोस की झांकी को अस्वीकृत दिया है. इसको लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को पत्र भी लिखा था।
Discussion about this post