BNP NEWS DESK। Center for Sanatan Research आगामी 30 नवम्बर और 1 दिसंबर को काशी में पहली बार आयोजित होने जा रहे 51 शक्तिपीठ और द्वादश ज्योतिर्लिंग के प्रधान अर्चकों, ट्रस्टियों के संयुक्त महा समागम की तैयारी के सिलसिले में मंगलवार को शहर के प्रमुख संगठनों की बैठक हुई।
Center for Sanatan Research काशी विशालाक्षी मंदिर के महंत राजनाथ तिवारी की अध्यक्षता में सेंटर फॉर सनातन रिसर्च के मालवीयबाग (सिद्धगिरी बाग) स्थित ऑफिस में संपन्न बैठक में वक्ताओं ने अपने विचार रखे। निर्णय हुआ कि इस अद्भुत और अलौकिक कार्यक्रम में आने वाले सम्मानित अतिथियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विभिन्न समितियों का गठन कर उन्हें जिम्मेदारियां सौंपी जाय। इस पर एक दो दिन में समितियों का गठन कर लेने का फैसला लिया गया।
बैठक में डॉक्टर विद्यासागर पाण्डेय, दिवाकर द्विवेदी, शशि प्रकाश मिश्र, अजय शर्मा, अरुण केशरी, चंद्रप्रकाश दुबे, एड मदन मोहन यादव, महेश माहेश्वरी, सुनील शुक्ला, अम्बरीष उपाध्याय, अजय जी, शंकर बोस, श्रीमती सुषमा शुक्ला, रीना पात्रो, बबिता चौरसिया, अनिशा शाही, नीतू त्रिपाठी, रामकृष्ण पांडेय, केशव प्रसाद, पप्पू यादव, अनुज सिंह, अभिषेक कुमार उपस्थित रहे।
The Review
Center for Sanatan Research
आगामी 30 नवम्बर और 1 दिसंबर को काशी में पहली बार आयोजित होने जा रहे 51 शक्तिपीठ और द्वादश ज्योतिर्लिंग के प्रधान अर्चकों, ट्रस्टियों के संयुक्त महा समागम की तैयारी के सिलसिले में मंगलवार को शहर के प्रमुख संगठनों की बैठक हुई।
Discussion about this post