BNP NEWS DESK। Deepotsav in Ayodhya चार दिवसीय दीपोत्सव में रामनगरी आने वाले श्रद्धालुओं में रामलला के दर्शन और उनकी आरती में सम्मिलित होने की आतुरता दिख रही है। श्रद्धालु 28 से 31 अक्टूबर के मध्य की तिथियों में येन-केन-प्रकारेण पास बनवाने के लिए लालायित हैं। ट्रस्ट के यात्री सेवा केंद्र में कई जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के पैरवी वाले पत्र भी आ चुके हैं। अग्रिम बुकिंग ज्यादा दिन पहले न होने के कारण अभी इनके आधार पर पास नहीं बनाए गए हैं।
सुगम व विशिष्ट दर्शन के लिए यात्री सेवा केंद्र से पास
Deepotsav in Ayodhya श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से भक्तों को तीन प्रकार से रामलला का दर्शन कराया जाता है। साधारण दर्शन मार्ग से बिना पास बनवाए सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक दर्शन किया जा सकता है। सुगम व विशिष्ट दर्शन के लिए यात्री सेवा केंद्र से पास बनाए जाते हैं। ये ट्रस्ट पदाधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियों के रेफरल पर तुरंत भी बनते हैं और अग्रिम बुकिंग भी होती है।
डेढ़ सौ आनलाइन, डेढ़ सौ आफलाइन
The Review
Deepotsav in Ayodhya
चार दिवसीय दीपोत्सव में रामनगरी आने वाले श्रद्धालुओं में रामलला के दर्शन और उनकी आरती में सम्मिलित होने की आतुरता दिख रही है। श्
Discussion about this post