BNP NEWS DESK। Saraswati Swimming Association सरस्वती स्विमिंग एसोसिएशन दरभंगा घाट वाराणसी का 88 वां वार्षिक तैराकी प्रतियोगिता गंगा श्री उपाधि प्रतियोगिता के साथ शुरू हुआ।
Saraswati Swimming Association विश्व सुंदरी पुल से दरभंगा घाट तक लंबी दूरी तैराकी प्रतियोगिता को सोनाली चटर्जी व सोमा चटर्जी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, विशिष्ट अतिथि शिप्रा बनर्जी तैराकों का आवाज लगाकर हौसला अफजाई करती रही।लगभग 35 प्रतिभागियों जो विभिन्न जिले से उपस्थित हुए थे और जमकर प्रतियोगिता में भाग लिया, कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिला।
गंगा श्री उपाधि प्रतियोगिता परिणाम
विश्वनाथ आनंद, चुनार, प्रथम
सत्यम साहनी, द्वितीय
पुष्पेद्र सिंह, तृतीय
गौरव सेन गुप्ता, चतुर्थ
आदर्श शर्मा पंचम स्थान पर रहे
अस्सी से दरभंगा घाट तक महिलाओ की ओपन रेस में परिणाम
गायत्री, सिगरा स्टेडियम – प्रथम
रिया पटेल – सरस्वती स्विमिंग एसोसिएशन – द्वितीय
अनुष्का, बीएचयू – तृतीय
गंगा आरपार प्रतियोगिता, बालक वर्ग का परिणाम
ब्रेस्ट स्ट्रोक
सत्यम साहनी, प्रथम
विश्वनाथ आनंद, द्वितीय
अजय साहनी, तृतीय
महिलाओ की गंगा आरपार प्रतियोगिता परिणाम
100 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक
खुशी पटेल, प्रथम
गायत्री, द्वितीय
किरण साहनी, तृतीय
बटर फ्लाइ महिला
100 मीटर
खुशी पटेल, प्रथम,
गायत्री, द्वितीय
किरण साहनी,
संस्था के छोटे बच्चों का तैराकी प्रतियोगिता परिणाम
50 मीटर बालक
कार्तिक वर्मा, प्रथम
अनीश केशरी, द्वितीय
यश कसेरा, तृतीय
बालक 10 मीटर
राजन साहनी, प्रथम,
शौर्य गुप्ता, द्वितीय,
आदित्य रावत, तृतीय
50 मीटर बालक
कार्तिक वर्मा, , प्रथम
अनीश केशरी, द्वितीय,
यश कसेरा, तृतीय
100 मीटर बालिका
आशी मौर्य, प्रथम,
खुशबु गुप्ता, द्वितीय,
कोमल गुप्ता, तृतीय
आज के आयोजन में, भोला चटर्जी, नारायण चटर्जी, विजय शाह, अजित पटेल, किसलय रॉय चौधुरी, वीरेश्वर भट्टाचार्य, काशी नाथ नंदी, कमल आचार्य, गोविंद यादव, शंकर मुखर्जी, माणिक भट्टाचार्य, सैफुद्दीन, अदिती चटर्जी, असलम का पूर्ण सहयोग रहा है।
पुरस्कार वितरण समारोह 9 जून को शाम 6 बजे मुख्य अतिथि मेयर अशोक तिवारी, विशिष्ट अतिथि एथलेटिक्स नीलू मिश्रा, आनंद दुबे, चन्द्र नाथ मुखर्जी, विजय द्विवेदी, सभासद, शिव नाथ यादव, बिनोद श्रीवास्तव के उपस्थिति में विजेता प्लेयर व बच्चों को पुरस्कृत किया जायगा।
The Review
Saraswati Swimming Association
सरस्वती स्विमिंग एसोसिएशन दरभंगा घाट वाराणसी का 88 वां वार्षिक तैराकी प्रतियोगिता गंगा श्री उपाधि प्रतियोगिता के साथ शुरू हुआ।
Discussion about this post