BNP NEWS DESK । Lok Sabha Elections लोकसभा चुनाव के शुरुआती चार चरणों का चुनाव होने के साथ ही निर्वाचन आयोग ने अब तक हुए मतदान को लेकर गुरुवार को आंकड़े जारी किए हैं। इसके तहत अब तक के चार चरणों में औसतन 66.95 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसमें 45.1 करोड़ मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया है।
Lok Sabha Elections हालांकि अभी तक सभी चार चरणों में 2019 के मुकाबले कम ही वोट पड़े हैं। लोकसभा चुनाव में इस बार देश भर में कुल 97 करोड़ मतदाता हिस्सा ले रहे हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में 91 करोड़ से अधिक मतदाताओं ने हिस्सा लिया था जबकि मतदान 67.40 प्रतिशत हुआ था।
निर्वाचन आयोग ने इसके साथ ही लोकसभा चुनाव के बाकी बचे तीन चरणों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने व चुनाव में मतदाताओं की हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए नए सिरे से ताकत झोंकी है। गुरुवार को आयोग ने पांचवे, छठवें व सातवें चरणों में शामिल राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों और जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ इस मुद्दे पर लंबी चर्चा की है। Lok Sabha Elections
साथ ही सभी मतदाताओं तक पहुंचने के लिए और उनके घर-घर जाकर मतदाता सूचना पर्चियों को पहुंचाने के लिए निर्देश दिए हैं। आयोग के मुताबिक इस बार लोकसभा के पहले चरण में 66.14 प्रतिशत मतदान हुआ है, जबकि 2019 में पहले चरण में इस सीटों पर 69.61 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं इस बार दूसरे चरण में भी 66.71 प्रतिशत मतदान हुआ है।
वहीं 2019 में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 69.43 प्रतिशत मतदान हुआ था। तीसरे चरण में इस बार 65.68 प्रतिशत मतदान हुआ है जबकि 2019 में तीसरे चरण में 68.40 प्रतिशत मतदान हुआ था। वहीं इस बार चौथे चरण में 69.16 प्रतिशत मतदान हुआ है, जबकि 2019 में चौथे चरण में 65.51 प्रतिशत मतदान हुआ था।
वोट देने के लिए सचिन तेंदुलकर कर सकते है आपको फोन
आपके मोबाइल पर वोट डालने की अपील करते हुए यदि महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का फोन आ जाए तो आप बिल्कुल भी हैरान मत होइएगा। निर्वाचन आयोग बाकी बचे तीन चरणों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए पूरी ताकत से जुटा हुआ है। आयोग ने इस संबंध में मैदानी अमले को मोर्चे पर लगाने और मतदाताओं के बीच पहुंचाने की कोशिश के साथ अपने आइकनों को भी मोर्चे पर लगाया है। इस दौरान सभी आइकनों से फोन के जरिये मतदाताओं से संपर्क करने और वोट डालने की अपील करने की कोशिश है। आयोग की मानें तो जल्द ही लोगों के फोन पर आइकनों के फोन आने शुरू हो जाएंगे।
इसलिए भी है आयोग सतर्क
लोकसभा चुनाव के बाकी बचे तीन चरणों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर निर्वाचन आयोग इसलिए भी सतर्क है क्योंकि 2019 के लोकसभा चुनाव में अंतिम के तीन चरणों में बाकी के चरणों के मुकाबले कम मतदान हुआ था। आयोग के मुताबिक 2019 के लोकसभा चुनाव में पहले चरण में 69.61, दूसरे में 69.43, तीसरे में 68.4, चौथे चरण में 65.51, पांचवे चरण में 64.16, छठवें चरण में 64.4 और सातवें चरण में 61 प्रतिशत मतदान हुआ था। यही वजह है कि आयोग ने इस बार के बाकी तीन चरणों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए ताकत झोंकी है।
The Review
Lok Sabha Elections
शुरुआती चार चरणों का चुनाव होने के साथ ही निर्वाचन आयोग ने अब तक हुए मतदान को लेकर गुरुवार को आंकड़े जारी किए हैं।
Discussion about this post