BNP NEWS DESK। up school news स्कूलों में सुरक्षित माहौल बनाने के लिए 10 सदस्यीय समिति मानक संचालन प्रक्रिया एसओपी तैयार करेगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डा. महेन्द्र देव की अध्यक्षता में यह समिति गठित की गई है।
up school news स्कूल में कोई आपराधिक घटना होने, विद्यार्थियों द्वारा आत्महत्या किए जाने और मोबाइल इत्यादि का दुरुपयोग किए जाने को लेकर यह कमेटी विस्तृत दिशा-निर्देश तैयार करेगी। इसमें स्कूल प्रबंधन, शिक्षकों के साथ-साथ अभिभावकों के लिए भी जिम्मेदारी तय की जाएगी। एक महीने में कमेटी ड्राफ्ट तैयार करेगी।
महानिदेशक, स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद की ओर से कमेटी के गठन के आदेश जारी किए गए हैं।कमेटी जिन छह बिंदुओं पर एसओपी बनाएगी, उनमें कानून-व्यवस्था व आपराधिक मामलों में विद्यालय प्रशासन और अभिभावक की जिम्मेदारी, छात्र-छात्राओं की मानसिक स्थिति न बिगड़े, विद्यालय में सामान्य प्रशासन व्यवस्था में मोबाइल व टैबलेट इत्यादि के दुरुपयोग को रोकने, विद्यालय प्रशासन व अभिभावकों के बीच समन्वय बनाने, विद्यालय परिसर में होने वाली गंभीर घटनाओं को रोकने और वर्तमान में प्रचलित विधिक व्यवस्था शामिल है।
कमेटी में राज्य परियोजना कार्यालय के वरिष्ठ विशेषज्ञ (स्कूल शिक्षा) राजेन्द्र प्रसाद को सदस्य सचिव बनाया गया
इसके अलावा कमेटी में समग्र शिक्षा के विधिक सलाहकार डीपी सिंह, लखनऊ मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रदीप कुमार सिंह, संयुक्त शिक्षा निदेशक (बेसिक) गणेश कुमार, अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, यूनाइटेड फ्रंट के संयोजक दीपक मधोक, मेरठ के शांति निकेतन विद्यापीठ के चेयरमैन डा. विशाल जैन, यूनाइटेड फ्रंट के सह संयोजक श्याम पचौरी व अतुल श्रीवास्तव शामिल हैं।
आजमगढ़ के चिल्ड्रेन गर्ल्स स्कूल में छात्रा की मौत के बाद प्रिंसिपल व क्लास टीचर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। निजी स्कूलों ने इसका विरोध किया था और जांच के बाद गिरफ्तारी की मांग को लेकर बीते आठ अगस्त प्रदेशव्यापी स्कूल बंदी की थी, जिसके बाद शासन ने इसके लिए एसओपी तैयार करने का आश्वासन दिया था। अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने समिति गठित किए जाने पर सरकार का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि गाइडलाइन तय होने से घटनाएं रुकेंगी।
The Review
up school news
स्कूलों में सुरक्षित माहौल बनाने के लिए 10 सदस्यीय समिति मानक संचालन प्रक्रिया एसओपी तैयार करेगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डा. महेन्द्र देव की अध्यक्षता में यह समिति गठित की गई है।
Discussion about this post