BNP NEWS DESK। SIP कैपिटल मार्केट रेग्युलेटर सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच ने सोमवार को कहा कि निवेशक जल्द ही 250 रुपये प्रति माह से सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान ( एसआईपी ) में निवेश कर सकेंगे। उद्योग संगठन भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआइआइ) के एक कार्यक्रम में बुच ने कहा कि हम इसको वास्तविक बनाने की राह पर हैं।
अधिकांश फंड हाउस न्यूनतम एक हजार या पांच सौ रुपये प्रति माह के निवेश वाली एसआइपी संचालित करते हैं। कुछ ही फंड हाउस 100 रुपये प्रति माह के निवेश वाली एसआइपी का विकल्प देते हैं।
SIP कार्यक्रम में बुच ने कहा कि एक्सचेंज में एक ही फाइलिंग बहुत जल्द वास्तविकता बन जाएगी और किसी सूचीबद्ध कंपनी की ओर से एक शेयर बाजार में दी गई जानकारी स्वतः ही दूसरे एक्सचेंज पर ‘अपलोड’ हो जाएगी। हितों के टकराव की बात कहते हुए बुच ने रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (रीट) पर टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया।
SIP और कहा कि ऐसी इकाइयों के सरलीकरण के नियम मौजूद हैं। बता दें कि अमेरिकी की शार्ट-सेलर फर्म ने हाल में आरोप लगाया था कि रीट से जुड़े हालिया संशोधनों से एक विशिष्ट वित्तीय समूह को लाभ पहुंचा है।
हालांकि, सेबी ने इन आरोपों से इन्कार किया था। बुच ने कहा कि सेबी आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आइपीओ) दस्तावेजों को कई भाषाओं में उपलब्ध कराने की योजना बना रहा है। इससे भाषा संबंधी बाधाओं को दूर करने और निवेशक जागरूकता बढ़ाने में मदद मिलेगी।
The Review
SIP
कैपिटल मार्केट रेग्युलेटर सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच ने सोमवार को कहा कि निवेशक जल्द ही 250 रुपये प्रति माह से सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान ( एसआईपी ) में निवेश कर सकेंगे।
Discussion about this post