वाराणसी, बीएनपी न्यूज। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे के दौरान शनिवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में विधिवत दर्शन पूजन पश्चात श्री काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कॉरिडोर के अवशेष कार्य को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर गुणवत्ता के साथ सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश दिया। निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों की हर स्तर पर पालन सुनिश्चित कराया जाए। इस दौरान कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को कॉरिडोर के निर्माण कार्य के प्रगति से विस्तार से अवगत कराया।
यह भी देखें : https://bharatnewspost.com/after-452-years-prime-minister-narendra-modi-has-rejuvenated-kashi-vishwanath-dham-with-the-resolve/
इससे पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव मंदिर में जाकर विधिवत दर्शन पूजन किया।
इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ उत्तर प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री अनिल राजभरए पर्यटनए संस्कृतिए धर्मार्थ कार्य एवं प्रोटोकॉल राज्य मंत्री, स्वतंत्र प्रभार नीलकंठ तिवारी, स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्यमंत्री, स्वतंत्र प्रभारद्ध रविंद्र जायसवाल, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, कमिश्नर दीपक अग्रवाल, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी काशी विश्वनाथ मंदिर सुनील कुमार वर्मा सहित कार्यदाई संस्था के अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
यह भी देखें : https://bharatnewspost.com/up-neither-needs-bua-nor-babua-but-uttar-pradesh-only-wants-baba-rajnath-singh/
Discussion about this post