BNP NEWS DESK। Indian Cricket Team आरंभिक बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की शतकीय पारी के बाद रवि बिश्नोई की अगुआई में स्पिनरों की शानदार गेंदबाजी से भारत ने एशियाई खेलों की पुरुष टी-20 क्रिकेट स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल मंगलवार को यहां नेपाल को 23 रन से पराजित कर अंतिम चार में प्रवेश किया। पहली बार एशियाई खेलों में उतरी भारतीय टीम के लिए यशस्वी जायसवाल ने सिर्फ 48 गेंदों में शतक जड़ा, जिसकी मदद से भारत ने नौ विकेट पर 202 रन का स्कोर खड़ा किया।
Indian Cricket Team जायसवाल (100) ने कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (25) के साथ 59 गेंद में 103 रन की शतकीय साझेदारी कर टीम को शानदार शुरुआत दिलायी। शिवम दुबे (नाबाद 25) और रिंकू सिंह (नाबाद 37) ने पांचवें विकेट के लिए 22 गेंद में 52 रन की अटूट साझेदारी कर टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया। रिंकू ने दो चौके और चार छक्के जड़े जबकि दुबे ने दो चौके और एक छक्का लगाया।
लक्ष्य का पीछा करते समय नेपाल की टीम 13 ओवर में चार विकेट पर 120 रन बना कर अच्छी स्थिति में थी लेकिन बिश्नोई ने खतरनाक बल्लेबाज दीपेंद्र सिंह ऐरी (15 गेंद में 32 रन) और अर्शदीप ने संदीप जोरा (12 गेंद में 29 रन) को आउट कर मैच में भारत की वापसी करायी। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए महज 20 गेंद में 45 रन की साझेदारी कर भारतीय खेमे में थोड़ी देर के लिए खलबली मचा दी थी।
टी-20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय गेंद, बल्लेबाज
35, रोहित शर्मा
45, सूर्यकुमार यादव
46, केएल राहुल
48, यशस्वी जायसवाल
49, सूर्यकुमार यादव
The Review
Indian Cricket Team
Indian Cricket Team आरंभिक बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की शतकीय पारी के बाद रवि बिश्नोई की अगुआई में स्पिनरों की शानदार गेंदबाजी से भारत ने एशियाई खेलों की पुरुष टी-20 क्रिकेट स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल मंगलवार को यहां नेपाल को 23 रन से पराजित कर अंतिम चार में प्रवेश किया।
Discussion about this post