BNP NEWS DESK। womens boat race विश्वमांगल्य सभा के तत्वाधान में काशी के पंचगंगा घाट पर महिला नौका दौड़ का आयोजन हुआ। यह कार्यक्रम विश्वमांगल्य सभा की काशी इकाई द्वारा महिला नौका दौड़ रूपी सामजिकता और सौहार्द के रूप में महिलाओं के उत्थान तथा समानता के आधार को ध्यान में रखकर मनाया गया।
पंचगंगा घाट पर दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ
womens boat race कार्यक्रम का प्रारंभ मीर घाट से नौका दौड़ को केंद्रीय पूजा समिति के अध्यक्ष और भाजपा काशी क्षेत्र के सह संयोजक तिलक राज मिश्रा ने फीता काट कर और झंडा दिखाकर किया।
पंचगंगा घाट पर दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ, नौका दौड़ में 20 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया,पुरस्कार वितरण में प्रथम द्वितीय से छठवीं स्तर तक प्रतिभागियों को सम्मान दिया गया तथा बाकी प्रतिभागियों को हौसला पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में अखिल विद्यार्थी परिषद के संगठन मंत्री अभिलाष जी शिवांगिनी द्विवेदी,आंनद प्रभा, श्रुति देशपांडे,सुनील गेठए के साथ मातृशक्ति कार्यक्रम में उपस्थिति रही।सुश्री शिवांगीनी जी ने अपने वक्तव्य में कहाकि माता का मातृत्व भाव स्थायी करना तथा समाज व राष्ट्र का उत्थान करना मातृशक्ति का प्रथम कर्तव्य है।
उन्होंने बताया कि काशी की महिलाओं ने इतिहास रच दिया है, उत्तर भारत की पहली महिला नौका दौड़ प्रतियोगिता में हमारी नारीशक्ति ने यह स्पष्ट संदेश दे दिया कि वह जननी भी हैं और पालकपोषिणी भी हैं।
लगभग 20 से अधिक महिला प्रतिभागियों ने स्पर्धा में भाग लिया और आगे भी ऐसी प्रतियोगिता होती रहेंगी जिससे महिलाओं का आत्मसम्मान बढ़े एवं उनकी योग्यता में निखार आता रहे।
प्रथम स्थान साधना साहनी, द्वितीय नैना साहनी, तृतीय स्थान नेहा साहनी चतुर्थ स्थान नीतू देवी, पंचम राजेश्वरी मांझी, छठा स्थान मीनू देवी का रहा।
अपने संबोधन में तिलक राज मिश्रा ने महिलाओं की आम आदमी की जीवन पर भूमिका और जिस प्रकार नारी अपने परिवार में अपने परिवार की नौका को अपनी जिम्मेदारियों से खेते हुए अपने जीवन रूपी नौका को पार लगाती है उसे दिशा देती है और अपनी सूझबूझ और अपनी ताकत से जिस प्रकार अपने परिवार को बनाती है।
आज उसी प्रकार नौका दौड़ में नारी शक्ति की उस ताकत को देखने का अवसर मिला जिसमें नारी शक्ति ने अपनी शक्ति के बल पर इस प्रतियोगिता में अपनी नौका को पर लगाते हुए समाज में अपना स्थान प्रतियोगिता के माध्यम से सुनिश्चित किया।
कार्यक्रम में विश्वमांग्लय सभा की उत्तर प्रदेश संयोजिका प्रियंका सहकार भारती के विपणन प्रमुख सुरेंद्र सिंह चौहान, सहित अनेक जनपदों से आयी सैकड़ों महिलाओं ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के आयोजन में काशी प्रांत की विश्वमांग्लय सभा की कार्यकत्ताओं व स्वयं सेवको का विशेष योगदान रहा
The Review
womens boat race
विश्वमांगल्य सभा के तत्वाधान में काशी के पंचगंगा घाट पर महिला नौका दौड़ का आयोजन हुआ।
Discussion about this post