BNP NEWS DESK। Thakur Banke Bihari वृंदावन में श्रद्धालुओं को जल्द ही जाम से मुक्ति मिलेगी। भीड़ के दवाब से मुक्ति के स्थायी समाधान की योजना बनाई गई है। ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर पहुंचने के लिए रोप-वे की व्यवस्था होगी। उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद का कहना है कि योजना पर चार महीने में काम शुरू होगा।
Thakur Banke Bihari बांकेबिहारी मंदिर तक पहुंचने के लिए दो रोप-वे तैयार कराए जाएंगे। एक मार्ग छटीकरा से विद्यापीठ चौराहा तक और दूसरा सौ शैया अस्पताल से अटल्ला चुंगी होते हुए विद्यापीठ चौराहा तक आएगा। सर्वे का काम लगभग पूरा हो गया है। अब डीपीआर तैयार करने के लिए कंपनी का निर्धारण होना है।
डीपीआर को अनुमति मिलने के बाद काम शुरू होगा। श्रद्धालु पार्किंग में वाहन खड़ा करने के बाद रोप-वे से दर्शन करने जा सकेंगे। इससे समय की भी बचत होगी। उप्र. ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सीईओ नगेंद्र प्रताप का कहना है कि वृंदावन में दो रोप-वे का प्रस्ताव तैयार किया गया है। शासन से अनुमति मिलने पर कार्य शुरू हो सकेगा।
बरसाना में भी शुरू होना है रोप-वे
बरसाना में लाडलीजी मंदिर भी श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। यह मंदिर ब्रह्मांचल पर्वत पर स्थित है। यह अरावली श्रृंखला का ही एक हिस्सा है। इस मंदिर तक पहुंचने के लिए कई सीढ़ियां चढ़नी होती है। इसके लिए रोप-वे की योजना 2016 में तैयार की गई थी।
इस परियोजना पर 15.5 करोड़ रुपये खर्च होने हैं। यह रोप-वे पीपीपी माडल पर विकसित किया जा रहा है। ग्राउंड कार्य लगभग पूरा हो चुका है। बरसाना में बन रहा रोप-वे करीब 216 मीटर लंबा और 33 मीटर ऊंचा है। यहां इसी वर्ष रोप-वे शुरू करना है।
The Review
Thakur Banke Bihari
वृंदावन में श्रद्धालुओं को जल्द ही जाम से मुक्ति मिलेगी। भीड़ के दवाब से मुक्ति के स्थायी समाधान की योजना बनाई गई है।
Discussion about this post