BNP NEWS DESK। Britains next PM ब्रिटेन के पॉलिटिकल पंडित कई दिनों से जो बात कह रहे थे, वही हुआ। महज 24 घंटे पहले तक लिज ट्रस प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने से इनकार कर रहीं थीं। आखिरकार पार्टी के दबाव में उन्हें झुकना पड़ा। लिज ने इस्तीफा दे दिया, हालांकि पार्टी का अगला नेता चुने जाने तक वो पद पर बनीं रहेंगी।
ब्रिटेन की प्रधानमंत्री और टोरी नेता के तौर पर लिज ट्रस (Lizz Truss) का स्थान लेने के लिए चुनाव लड़ने की योजना बना रहे कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्यों के लिए नामांकन प्रक्रिया बृहस्पतिवार शाम को अधिकारिक रूप से शुरू हो गई। ट्रस ने गुरुवार को पीएम पद से इस्तीफा दे दिया है। ट्रस केवल 45 दिनों के लिए प्रधानमंत्री पद पर रही हैं. यह किसी भी ब्रिटिश प्रधानमंत्री का अब तक का सबसे छोटा कार्यकाल रहा है।
दो उम्मीदवारों को प्रधानमंत्री चुनाव के लिए चयनित किया जाएगा
Britains next PM कंजर्वेटिव पार्टी के चुनावों की प्रभारी समिति के अध्यक्ष ग्राहम ब्रैडी ने कहा कि संभावित उम्मीदवारों के सोमवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर दो बजे तक नामांकन दाखिल करने की संभावना है। अंतिम दो उम्मीदवारों को प्रधानमंत्री चुनाव के लिए चयनित किया जाएगा। जब तक किसी एक उम्मीदवार के नाम पर आम सहमति नहीं बन जाती है, तब तक अंतिम दो उम्मीदवारों को ऑनलाइन मतदान प्रक्रिया के लिए तैयार रखा जाएगा।
ब्रैडी ने हाउस ऑफ कॉमंस में 357 कंजर्वेटिव सांसदों को देखते हुए तीन संभावित उम्मीदवारों के सामने आने की संभावना भी जताई है। पार्टी के अध्यक्ष जेक बेरी ने कहा, ‘‘यह संसद के सदस्यों पर निर्भर करता है कि हमारा एक उम्मीदवार होगा या दो. अगर दो उम्मीदवार होते हैं तो हमारे सदस्य अपने विचार रख सकते हैं।
वेट एंड वॉच, पार्टी बैठक से किनारा
PM पद के चुनाव में कंजरवेटिव पार्टी के मेंबरों की वोटिंग में हारने वाले ऋषि सुनक फिलहाल वेट एंड वॉच की नीति अपनाए हुए हैं। सुनक ने अक्टूबर में होने पार्टी कंजरवेटिव पार्टी की सालाना बैठक में शामिल होने से इनकार कर दिया है। सुनक ने सार्वजनिक बयानों से किनारा कर लिया है।आखिरी ट्वीट 8 सितंबर को किया था।
माना जा रहा है कि सुनक समर्थकों के साथ रणनीति में जुटे हैं। क्योंकि, सुनक के पास ट्रस से ज्यादा सांसदों का समर्थन है। सांसदों की फाइनल वोटिंग में सुनक को कंजरवेटिव पार्टी के 137 जबकि ट्रस को 113 सांसदों के वोट मिले थे।
The Review
Britains next PM
हाउस ऑफ कॉमंस में 357 कंजर्वेटिव सांसदों को देखते हुए तीन संभावित उम्मीदवारों के सामने आने की संभावना भी जताई है।
Discussion about this post