BNP NEWS DESK। Shiv Jyoti Arpanam महाशिवरात्रि की शाम ज्योतिर्लिंग ‘महाकाल’ की नगरी उज्जैन 21 लाख दीयों से जगमगा उठी। ये दीप मोक्षदायिनी शिप्रा नदी के किनारे शाम ढलते ही प्रज्जवलित किए गए। अधिकारिक घोषणा से पहले ही कुछ घाटों पर दीपक जल्दी जला दिए गए। उल्लेखनीय है कि गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में इतनी बड़ी संख्या में दीये एक साथ प्रज्जवलित किए जाने का विश्व रिकार्ड कायम हुआ।
कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उज्जैन पहुंचे। इसके बाद हूटर बजते ही सभी दीपक प्रज्वलित कर दिए गए। इसके बाद कीर्तिमान के लिए दीपों की गिनती की गई। इसके लिए घाटों की बिजली बंद कर दी गई।
#WATCH मध्य प्रदेश: महाशिवरात्रि के अवसर पर उज्जैन में राम घाट पर "शिव ज्योति अर्पणम 2023" कार्यक्रम आयोजित किया गया। pic.twitter.com/Usxw0CThQu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 18, 2023
उज्जयिनी देखो आज मगन है, जय गौरी शंकर, मिलकर मनाएं शिव ज्योति अर्पण
सीएम ने नौका में सवार होकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। सीएम ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के लिए तैयार गीत -महाशिवरात्रि का शुभ दिन है, उज्जयिनी देखो आज मगन है, जय गौरी शंकर, मिलकर मनाएं शिव ज्योति अर्पण…गाया गया। इस अद्भुत और अविस्मरणीय पल के साक्षी सीएम के साथ देशभर से जुटे लाखों लोग बने।
उल्लेखनीय है कि ‘शिव ज्योति अर्पणम्’ Shiv Jyoti Arpanam नाम से होने वाला ये कार्यक्रम जीरो वेस्ट अवधारणा पर आधारित रहा, जिसमें उपयोग लाई गई हर सामग्री को पुन: उपयोग में लिया जाएगा। आयोजन से एक दिन पहले स्थानीय प्रशासन ने केदारेश्वर घाट, सुनहरी घाट, दत्त अखाड़ा घाट, रामघाट और भूखी माता मंदिर की ओर वाले घाट पर दीये प्रज्ज्वलित करने को ब्लाकवाइज जमा दिए गए थे।
#WATCH मध्य प्रदेश: महाशिवरात्रि के अवसर पर उज्जैन के राम घाट पर आयोजित "शिव ज्योति अर्पणम 2023" कार्यक्रम में 18 लाख से अधिक मिट्टी के दीये जलाकार गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया। इस अवसर पर राम घाट पर लेजर, लाइट और फायर शो का आयोजन हुआ। pic.twitter.com/VpXj43GlJK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 18, 2023
कुल 9333 ब्लाक बनाए गए। प्रत्येक ब्लाक में 225 दीये रखे गए थे। जानकारी के अनुसार सभी दीये प्रज्जवलित करने को 20 हजार वालेंटियर नियुक्त किए गए थे। इन्हें निर्देशित किया गया था कि वे 10 मिनिट की समय सीमा में दीये जलाकर पीछे हटे, ताकि अगले पांच मिनट में ड्रोन कैमरे से प्रज्ज्वलित दीयों की फोटो-वीडियोग्राफी की जा सके।
कार्यक्रम की मुख्य बातें
– 3 करोड़ रुपये खर्च हुए शिव ज्योति अर्पणम कार्यक्रम पर।
– 50 हजार लीटर तेल खपा विश्व रिकार्ड बनाने में।
– 20 हजार वालेंटियर द्वारा 400 सुपरवाइजर की निगरानी में जलाए गए थे दीये।
– 11 लाख 73 हजार दीयों का रिकार्ड था उज्जैन में पिछले साल का
The Review
Shiv Jyoti Arpanam
महाशिवरात्रि की शाम ज्योतिर्लिंग ‘महाकाल’ की नगरी उज्जैन 21 लाख दीयों से जगमगा उठी। ये दीप मोक्षदायिनी शिप्रा नदी के किनारे शाम ढलते ही प्रज्जवलित किए गए।
Discussion about this post