बीएनपी न्यूज डेस्क। Voting in Varanasi, विधानसभा चुनाव की तैयारी अब अंतिम दौर में है। पीठासीन से लगायत मतदान अधिकारियों की ड्यूटी पत्र जारी कर दिया गया है। अंतिम रूप भी इसे दिया जा चुका है। लगभग 19 हजार से अधिक कार्मिको की तैनाती की जा रही हैं। प्रशिक्षण की भी तिथि फाइनल की जा चुकी है। एक फरवरी से प्रथम चरण का प्रशिक्षण शुरू होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देश के क्रम में पीठासीन व मतदान अधिकारी प्रथम का प्रशिक्षण उदय प्रताप इंटर कालेज में एक से छह फरवरी तक निर्धारित है। प्रथम प्रशिक्षण दो पाली में यानी सुबह नौ से दोपहर साढ़े 12 बजे तक व दोपहर डेढ़ से शाम पांच बजे तक होगी। द्वितीय प्रशिक्षण 24 से 28 फरवरी के बीच होगी। मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण उदय प्रताप इंटर कालेज परिसर में आठ फरवरी व पांच मार्च को निर्धारित की गई है। दूसरी तरफ मास्टर ट्रेनरों का भी ट्रेंड किया जा रहा है। इस बार 90 से अधिक मास्टर ट्रेनर तैयार किए जा रहे हैं । यह मतदान के दिन किसी बूथ पर होने वाली दिक्कतों को दूर करेंगे।
The Review
Voting in Varanasi
पीठासीन से लगायत मतदान अधिकारियों की ड्यूटी पत्र जारी कर दिया गया है।
Discussion about this post