BNP NEWS DESK। voters list भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी, 2024 के आधार पर विधान सभा निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में गुरुवार को जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी इस. राजलिंगम की अध्यक्षता में रायफल क्लब सभागार में समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ बैठक हुई।
voters list जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने आयोग द्वारा जारी कार्यक्रमों से अवगत कराते हुये बताया कि जनपद के समस्त मतदान केन्द्रों पर मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन 27 अक्टूबर को किया जायेगा।
27 अक्टूबर से 09 दिसम्बर तक दावे/आपत्तियां प्राप्त की जायेगी। आयोग द्वारा अर्ह मतदाताओं से दावे/और आपत्तियां प्राप्त करने हेतु कुल 06 विशेष अभियान की तिथि यथा 04.11.2023 (शनिवार), 05.11.2023 (रविवार), 25.11.2023 (शनिवार), 26.11.2023 (रविवार), 02.12.2023 (शनिवार) तथा 03.12.2023 (रविवार) निर्धारित की गयी है।
अधिक से अधिक महिला मतदाताओं को जोड़ने पर बल दिया जाय
बैठक में उपस्थित समस्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील की गयी कि समस्त राजनैतिक दल बूथवार बी0एल0ए0 की नियुक्ति कर उनकी सूची जिला निर्वाचन कार्यालय में तत्काल उपलब्ध करायी जाय। जेण्डर रेसियो के सापेक्ष जहाॅं-जहाॅं महिला मतदाताओं की संख्या कम हैं वहाॅं अधिक से अधिक महिला मतदाताओं को जोड़ने पर बल दिया जाय। । voters list
इसी प्रकार 18-19 आयु वर्ग के अर्ह मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में इस अभियान के दौरान कराया जाय। इसके लिये विश्व विद्यालय, डिग्री कालेज, मेडिकल कालेज, पालिटेक्निक कालेज में नये प्रवेश करने वाले छात्रों से फार्म-6 भरवाया जाय। प्रकाशन अवधि में जो व्यक्ति 01 जनवरी, 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं या पूर्ण कर चुके हैं
अभी तक उनका नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं है वे अपना आवेदन फार्म-6 पर प्रस्तुत कर मतदाता सूची में नाम दर्ज करा सकते हैं। मतदाता सूची में दर्ज किसी प्रविष्टि को शुद्ध कराने के लिए मतदाता फार्म-8 पर अपना रंगीन पासपोर्ट साइज का एक फोटो लगाकर संशोधित किये जाने वाले प्रविष्टि से संबंधित साक्ष्य संलग्न कर विहित स्थल पर जमा कर संशोधन कराया जा सकता है।
मतदाता सूची/फोटोरोल से किसी मतदाता का नाम अपमार्जित कराने हेतु फार्म-7 पर आवेदन किया जा सकता है। कोई मतदाता फार्म-8 द्वारा निवास स्थान परिवर्तन/निर्वाचक नामावली में संशोधन/मतदाता फोटो पहचान पत्र का प्रतिस्थापन तथा दिव्यांग मतदाताओं के चिन्हांकन हेतु भरकर अपना संशोधन करा सकता है। जिलाधिकारी महोदय द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि सभी पूरक सूचियां मुख्य निर्वाचन अधिकारी की https:// electoralsearch.in, याhttps://voters.eci. gov.in पर उपलब्ध है और किसी भी व्यक्ति द्वारा इनका अवलोकन किया जा सकता है।
मतदाता डाउनलोड करके समस्त प्रविष्टियां भर सकते हैं
मतदाता डाउनलोड करके समस्त प्रविष्टियां भर सकते हैं। पुनरीक्षण कार्यक्रम की जन सामान्य की जानकारी एवं शिकायतों के निस्तारण हेतुु डिस्ट्रिक्ट काल सेन्टर की स्थापना की गयी है। जिसका नम्बर- 0542.2508705 – 2508702ए 2508703 हैं, जो 27.10.2023 से क्रियाशील रहेगा।
The Review
voters list
voters list भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी, 2024 के आधार पर विधान सभा निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में गुरुवार को जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी इस. राजलिंगम की अध्यक्षता में रायफल क्लब सभागार में समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ बैठक हुई।
Discussion about this post