BNP NEWS DESK । Varanasi parliamentary seat लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में नामांकन पत्र वापसी के अंतिम दिन शुक्रवार को वाराणसी संसदीय सीट से राष्ट्रीय समाजवादी जन क्रांति पार्टी के प्रत्याशी पारस नाथ केशरी ने अपना पर्चा वापस ले लिया।
Varanasi parliamentary seat इस तरह अब भारतीय जनता पार्टी से नरेन्द्र मोदी, नेशनल इंडियन कांग्रेस से अजय राय, बहुजन समाज पार्टी से अतहर जमाल लारी, अपना दल (कमेरावादी) से गगन प्रकाश यादव, युग तुलसी पार्टी से कोली शेट्टी शिवकुमार, निर्दल संजय कुमार तिवारी व दिनेश कुमार यादव चुनाव मैदान में ताल ठोकेंगे।
पीएम के सामने पहली बार सबसे कम प्रत्याशी मैदान में
प्रधानमंत्री के सामने पहली बार सबसे कम प्रत्याशी चुनाव मैदान में होंगे। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में वाराणसी संसदीय सीट से सर्वाधिक 102 लोगाें ने पर्चा भरा था लेकिन जांच व वापसी के बाद मैदान में 30 ने दावेदारी की थी।
इसी प्रकार वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में देश के कोने-कोने से 78 लोगों ने पर्चा भरा लेकिन जांच व वापसी के बाद मैदान में सिर्फ 42 बचे थे। वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में कुल 41 लोगों ने पर्चा भर कर चुनाव लड़ने की दावेदारी की थी लेकिन जांच में 33 का पर्चा खारिज कर दिया गया। नाम वापसी के अंतिम दिन एक प्रत्याशी ने नाम वापस लेने से अब सात प्रत्याशी मैदान में हैं।
चुनाव चिह्न आवंटित
पर्चा वापसी के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न भी आवंटन कर दिया गया है।
1-नरेन्द्र मोदी-कमल (भाजपा)
2-अजय राय-हाथ (कांग्रेस)
3-अतहर जमाल लारी-हाथी (बसपा)
4-गगन प्रकाश यादव-लिफाफा (अपना दल, कमेरावादी)
5-कोली शेट्टी शिवकुमार-रोड रोलर (युग तुलसी पार्टी )
6-संजय कुमार तिवारी-बांसुरी (निर्दल)
7-दिनेश कुमार यादव-डंबल्स (निर्दल)
The Review
Varanasi parliamentary seat
लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में नामांकन पत्र वापसी के अंतिम दिन शुक्रवार को वाराणसी संसदीय सीट से राष्ट्रीय समाजवादी जन क्रांति पार्टी के प्रत्याशी पारस नाथ केशरी ने अपना पर्चा वापस ले लिया।
Discussion about this post