BNP NEWS DESK। Varanasi Municipal Corporation वाराणसी नगर निगम मल्टी स्टोरी दुकान बनवाने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए निगम 39 मार्केटों में से 11 मार्केट का स्थलीय निरीक्षण करा चुका है। छह स्थानों पर मल्टी स्टोरी दुकानों बनाई जा सकती है। इस क्रम में नीचीबाग, विशेश्वरगंज (वाड़ा-एक, दो व तीन), गुरु नानक मार्केट, गोलघर-कचहरी, अर्दली बाजार, दीनदयाल शस्त्री नगर की फोटोग्राफी भी कराई गई है।
दुकानदारों का अवैध कब्जा बना हुआ है
Varanasi Municipal Corporation शहर में नगर निगम की कुल 1482 दुकानें है। इसमें से 1153 दुकानें ही वैध हैं। 329 दुकानों के अनुबंध की अवधि समाप्त हो गई है। इसके बावजूद संबंधित दुकानदारों का अवैध कब्जा बना हुआ है। वहीं 128 दुकानों ने निगम के बगैर अनुमति के अवैध तरीके से निर्माण करा लिया है। निगम ऐसे 110 दुकानों को नोटिस भी दे चुका है।
शेष दुकानदारों को नोटिस देने की तैयारी में है। यही नहीं, सभी आवंटित दुकानों की फाइल भी खंगाली जा रही है। निगम का राजस्व विभाग दुकानों के अनुबंध पत्र का अध्ययन भी कर रहा है। निगम का मानना है कि मल्टी स्टोरी दुकान बनवाने में आठ से दस माह का समय लग सकता है, ऐसे में दुकानदारों की सहमति से मल्टी स्टोरी दुकान बनवाने का निर्णय लिया गया है।
इसके लिए एक समिति गठित किया जाएगा, जो दुकानदारों से बातचीत कर मल्टी स्टोरी दुकानों का मार्ग प्रशस्त करेगा। मल्टी स्टोरी दुकानों में पुराने दुकानदारों को प्राथमिकता के आधार पर दुकान आवंटित किए जाएंगे। यही नहीं, शिकमी अर्थात अवैध तरीके से कब्जा करने वाले दुकानदारों को भी नए सिरे से दुकान आवंटित करने का निर्णय लिया है।
विजया नगरम् के दुकानों को भी राहत मिलने की उम्मीद
कैंट स्टेशन के सामने विजया नगरम् मार्केट में 40 से अधिक दुकानदारों ने अवैध तरीके से द्वितीय तय पर निर्माण करा लिया है। इसमें 18 दुकानदार होटल व लाज चला रहे हैं। निगम ने ऐसे सभी दुकानदारों को नोटिस दिया है। वहीं 18 दुकानों का आवंटन भी निरस्त कर दिया है। होटल व लाज चलाने वाले दुकानदारों को निगम राहत देने के मूड में नहीं है। हालांकि अन्य दुकानदारों को राहत मिल सकती है। फिलहाल विजया नगरम् को लेकर ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है।
The Review
Varanasi Municipal Corporation
मल्टी स्टोरी दुकान बनवाने की तैयारी कर रहा है निगम 39 मार्केटों में से 11 मार्केट का निरीक्षण करा चुका है।
Discussion about this post